पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
शिवाड़ सवाई माधोपुर-टोंक जिले के मध्य ईसरदा पंचायत से पांच किलोमीटर दूर बनास नदी पेटे पर ईसरदा कॉपर डेम को मुख्य बांध में बदलने का चल रहा निर्माण कार्य का शनिवार शाम 5.30 बजे खंडार विधायक अशोक बैरवा ने औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उपस्थित बांध परियोजना विभाग के अधिकारियों ने विधायक बैरवा को ईसरदा मुख्य बांध की योजना को मानचित्र के माध्यम से समझाया। वही कार्य स्थल पर विधायक को डूब क्षेत्र के लोगों ने समस्याओं से भी अवगत करवाया। इस पर खंडार विधायक ने शीघ्र समस्याओं का समाधान करवाने का आस्वासन दिया। गौरतलब है कि जयपुर, सवाई माधोपर व दौसा जिले को पानी उपलब्ध करवाने के लिए सरकार द्वारा लगभग 1038 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत होने बाद से ईसरदा कॉपर डेम को मुख्य बांध में बदलवाने का निर्माण कार्य इन दिनों ईसरदा बांध परियोजना विभाग द्वारा तेजी से करवाया जा रहा है। वर्तमान में मुख्य बांध के ब्लॉकों का निर्माण कार्य विभाग के ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है। कार्य प्रगति पर है।ईसरदा मुख्य बांध के कार्य का औचकनिरीक्षण से पूर्व शाम 4 बजे पंचायत के राजीव गांधी सेवा केंद्र पर आयोजित जन सुनवाई कार्यक्रम में खंडार विधायक अशोक बैरवा ने ग्रामीणों की समस्या सुनी। ग्रामीणों ने विधायक को सड़क, पानी, बिजली सप्लाई, अतिक्रमण जैसी समस्याओं से अवगत कराया। इस पर खंडार विधायक बैरवा ने शीघ्र समाधान करवाने का आस्वासन दिया साथ ही कहा कि विकास में कोई कमी नहीं आएगी। इस अवसर पर चौथ का बरवाड़ा एसडीएम सुशीला मीना, नायव तहसीलदार सुरेश नारायण, गिरदावर, हल्का पटवारी एवं जलदाय, चिकित्सा विभाग के कर्मचारी सहित आस पास क्षेत्र के सरपंच सहित शिवाड़ के समाज सेवक दुर्गा लाल निराला, ईसरदा सरपंच पुखराज गूर्जर, रामस्वरूप मीना, पूर्व सरपंच मुकेश नरवरिया, सुरेंद्र कुमार जैन, सारसोप के मोती लाल मीना, अजय राज सिंंह, मेमराज मीना सहित ग्रामीण उपस्थित थे। जन सुनवाई के बाद खंडार विधायक ने बनास नदी पेटे पर तैयार हो रहा ईसरदा मुख्य बांध का औचक निरीक्षण किया।
पॉजिटिव- आज जीवन में कोई अप्रत्याशित बदलाव आएगा। उसे स्वीकारना आपके लिए भाग्योदय दायक रहेगा। परिवार से संबंधित किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर विचार विमर्श में आपकी सलाह को विशेष सहमति दी जाएगी। नेगेटिव-...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.