रोजगार समाचार:जिला प्रशासन एवं रोजगार कार्यालय की ओर से ऑनलाईन/डिजीटल प्लेसमेन्ट ड्राईव 16 से 20 तक

सवाई माधोपुर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
डेमो पिक - Dainik Bhaskar
डेमो पिक

जिला प्रशासन एवं रोजगार कार्यालय, (मॉडल कॅरियर सेन्टर) द्वारा 16 जुलाई से 20 जुलाई तक ऑनलाईन प्लेसमेंट ड्राईव (वर्चुअल) शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर में निजी क्षेत्र की कंपनी ग्लेयर अग्रो पीवीटी. एलटीडी द्वारा फिल्ड ऑफिसर के लगभग 40 पदों की भर्ती की जाएगी। जिसमें योग्यता 10वीं और ग्रेजुएशन तथा उम्र अधिकतम 35 वर्ष है। संबंधित पद हेतु वेतनमान 9500 से 15000 प्लस डीए प्लस इनसेन्टिव प्लस मेडिकल इंशोरेन्स रखा गया है।

इसी तरह डाबला ब्रदर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा फील्ड एक्जीक्यूटिव/टेलीकॉलर/सुपरवाईजर/मैनेजर के लगभग 100 पदों की भर्ती की जाएगी। जिसमें योग्यता 10 वीं और ग्रेजुएशन व उम्र अधिकतम 45 वर्ष है। संबंधित पद हेतु वेतनमान फील्ड एक्जीक्यूटिव -13000 से 25000/टेलिकॉलर-8000 से 15000/सुपरवाईजर 12000 से 18000/मैनेजर 20 हजार से 30 हजार रखा गया है।

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि पंजीकृत युवाओं का 22 जुलाई को कम्पनी द्वारा ऑनलाईन साक्षात्कार लिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के फेसबुक पेज www.facebook.com/mccrajsm पर लाईक करे एवं गूगल ड्राईव पर https://forms.gle/ZCLTf3Tz48y2hvA4A फॉर्म फिल कर भेज सकते है। इसी के साथ कार्यालय के व्हाट्सएप नम्बर 7339852946 पर मैसेज भेज सकते है।

खबरें और भी हैं...