मलबे में दबने से मजदूर की मौत:निर्माणाधीन दुकान का चल रहा था काम, दुकान की पट्टियां गिरने से दबा, लोगों ने शव निकाला

सवाई माधोपुर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
मलबा हटाकर मजदूर को निकालते लोग। - Dainik Bhaskar
मलबा हटाकर मजदूर को निकालते लोग।

सवाई माधोपुर शहर फल मंडी में रविवार सुबह एक दुकान की पट्टी टूटकर गिर गई। हादसे में वहां मौजूद एक मजदूर की पट्टियों के नीचे दबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से शव को मलबे से बाहर निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल की मोर्चरी भिजवाया।

पुलिस ने बताया कि हादसे में पटवा मोहल्ला सवाई माधोपुर निवासी ओमप्रकाश उर्फ दीना (35) पुत्र रामनारायण प्रजापति की मौत हो गई। घटनाक्रम के मुताबिक, फल मंडी में एक दुकान का निर्माण काम चल रहा है। सुबह करीब 7:30 बजे मजदूर ओमप्रकाश निर्माणाधनी दुकान के पास वाली दुकान पर सीमेंट-बजरी का मसाला तैयार कर रहा था। इसी दौरान दुकान की पट्टियां अचानक से टूट गई। धमाके की आवाज सुनकर लोगों में दहशत फैल गई। पट्टियों और मलबे के बीच ओमप्रकाश दब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से राहत कार्य शुरू किया। मलबे में दबे मजदूर को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। जिसके बाद उसे तुरंत पुलिस ने हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।

मौके पर लगी लोगों की भीड़।
मौके पर लगी लोगों की भीड़।

प्रशासन ने की तीन दुकानें सीज
हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन व नगर परिषद की टीम मौके पर पहुंची। जहां टीम ने एतिहात के तौर पर जिस दुकान में काम चल रहा था। इसके साथ अन्य दो दुकानों को सीज कर दिया। जिस दुकान की पट्टियां गिरी, उस दुकान और एक अन्य दुकान जिस पर निर्माण सामग्री रखी हुई थी, उसे सीज कर दिया।

खबरें और भी हैं...