तारों को ऊंचा करवाने की मांग:खेत में झूल रहे बिजली के तारों को ऊंचा करवाया जाए

सवाई माधोपुर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

घुड़ासी निवासी मुरारीलाल पुत्र बदरीलाल मीणा ने बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता को पत्र सौंपकर खेत में झूल रहे बिजली के तारों को ऊंचा करवाने की मांग की है।उन्होंने पत्र में बताया कि प्रार्थी का थ्री फेज कनेक्शन बदरी लाल पुत्र मोज्या मीणा घुड़ासी के नाम है। प्रार्थी के खेत में बिजली के पोल की दूरी ज्यादा पर लगे हुए हैं। तेज हवाओं के कारण बिजली के पोल झुक गए और बिजली के तार काफी नीचे तक लटक रहे हैं। ऐसे में प्रार्थी को खेत में जाने व जुताई करने पर जान-माल का खतरा बना हुआ है। इस बारे में संबंधित अधिकारियों को भी लिखित में पत्र दिया जा चुका है, लेकिन अभी तक खेत में झूल रहे बिजली के तारों को ऊंचा नहीं किया गया। ऐसे में उन्होंने बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता को पत्र देकर जल्द से जल्द समस्या का समाधान करवाने की मांग की है।