रणथंभौर टाइगर रिजर्व से जंगली जानवरों का घनी आबादी क्षेत्र में आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसा ही एक मामला एक बार फिर से देखने को मिला। शनिवार रात करीब एक बजे एक भालू रणथंभौर के जंगल से निकलकर रणथंभौर रोड स्थित एक रिसोर्ट में आ गया। यहां भालू करीब 20 से 25 मिनट तक चहलकदमी करता रहा। इस दौरान भालू रिसोर्ट के लॉन में घूमता रहा। डर के चलते रिसोर्ट का कोई भी कर्मचारी बाहर नहीं आया। करीब 25 मिनट तक चहलकदमी करने के बाद भालू ने वापस जंगल का रूख कर लिया। गौरतलब है कि रणथंभौर के जंगलों से अक्सर भालू निकलकर कॉलोनियों और आबादी क्षेत्रों में आ रहे हैं। शुक्रवार सुबह भी एक भालू जिला मुख्यालय की एक कॉलोनी में आ गया था, जिसे स्थानीय लोगों ने हिम्मत कर भगाया था।
इसी दिन रात को भालू जिला अस्पताल स्थित चिकित्सकों व चिकित्सा कार्मिकों के आवास में भालू आ गया था। अब एक बार फिर बीती रात भालू जंगल से निकलकर एक रिसोर्ट में आ गया। हाल ही कुछ माह पहले एक भालू सवाई माधोपुर जंक्शन के पास स्थित सिटी सेंटर मॉल में भी आ गया था, जिसे रणथंभौर की रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेंकुलाइज कर जंगल में छोड़ दिया था। होटल के मैनेजर ने बताया कि रात को भालू होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया होटल जंगल के किराने होने के कारण अक्सर इस प्रकार के जानवर कई बार होटल के आहतें तक आ जाते हैं
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.