विक-कैट शादी की रस्में आज से शुरु हो रही हैं। आज शाम संगीत सेरेमनी होगी। विक्की और कटरीना दोनों की फरमाइश पर इवेंट कंपनियों ने खास तैयारी की है। दोनों कपल की फरमाइश पर 700 साल पुराने इस किले का हेरिटेज लुक में डेकोरेशन हुआ है। सूत्रों के अनुसार विक्की के बारात को लेकर भी तैयारी शुरू हो चुकी है। वे कटरीना को लेने सात घोड़ों की बग्घी से लेने जाएंगे। ये सभी घोड़े सफेद होंगे।
इसके अलावा इन दोनों की सिक्योरिटी का जिम्मा सलमान खान के बॉडी गार्ड शेरा की कंपनी देखेगी। हाई टेक सिक्योरिटी का जिम्मा शेरा की कंपनी देखेगी। विक-कैट ने इवेंट कंपनी को कहा गया है कि वे आर्टिफिशियल डैकोरेशन नहीं चाहते, यानी फोर्ट पूरी तरह से राजस्थान के कल्चर में नजर आएगा।
ड्रोन पर बाउंसर रखेंगे नजर
दोनों की शादी में सिक्योरिटी को लेकर विशेष तैयारी की गई है। विक्की-कटरीना की शादी के कार्यक्रम के दौरान फोर्ट के परकोटे पर बाउंसर भी तैनात रहेंगे। यह बाउंसर शादी के दौरान ड्रोन से कोई फोटो कैप्चर नहीं कर ले, इस पर पूरी नजर बनाए रखेंगे। शादी की सुरक्षा का जिम्मा संभालने के लिए बांउसर की टीम चौथ का बरवाड़ा पहुंच चुकी है। सभी बाउंसर को चौथ का बरवाड़ा की मीणा धर्मशाला में ठहराया गया है।
वैलेट पार्किंग के इंतजाम
सूत्रों के अनुसार विक्की कौशल-कटरीना कैफ के स्पेशल गेस्ट को पिक-अप एंड ड्रॉप के लिए लग्जरी कारों की पार्किग के लिए माकूल इंतजाम किए गए हैं। शादी में शिरकत करने वाले 120 मेहमानों की लग्जरी कार के लिए वैलेट पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। यहां पर कारों की सुरक्षा के लिए भी बाउंसर तैनात किए जाएंगे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.