कोरोना महामारी के इस संकट में ब्लड बैंक मे आ रही रक्त की कमी को देखते हुए भाजपा युवा मोर्चा सवाई माधोपुर के पदाधिकारियों ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित करवाया। युवा मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी मुरली गौतम ने बताया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने रविवार को सफलतापूर्वक दो साल पूरे किये हैं। इसी उपलक्ष्य में रविवार को रक्तदान शिविर का आयेजन किया गया समें 31 यूनिट रक्तदन किया गया। शिविर सुबह नौ बजे से शुरू होकर दो बजे तक चला।
शिविर में 31 युवाओं ने सेवा का भाव दिखाते हुए रक्तदान किया। रक्तदाताओं को भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ भरतलाल मथुरिया, भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशा मीणा एवं भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, पार्षद एवं वरिष्ठ भाजपाइयों ने माला पहनाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया।
इस दौरान रक्तदान शिविर में युवा मोर्चा के बजरिया मंडल अध्यक्ष आकाश भारद्वाज , शहर मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा , अजय बसबाल , सतीश शर्मा , देवेन्द्र सैन , चेतन भारद्वाज , दलबीर सैनी , हर्ष सरदार , हितेश सिंधी , मयंक शर्मा एवं महिला मोर्चे से संतोष मथूरिया , आशा शर्मा , अलका शर्मा आदि ने भागीदारी निभाई।
गौरतलब है की जिला अस्पताल सवाई माधोपुर के ब्लड बैंक में कोरोना महामारी के चलते खून की कमी बनी हुई है। जिसके चलते लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ब्लड बैंक में अस्थाई रूप से रक्तदान के इमरजेंसी डोनर बुलाकर काम चलाया जा रहा है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.