कांग्रेस पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के बुधवार सुबह दिल्ली जाते समय शाहपुरा के जयपुर चौराहे पर विधायक आलोक बेनीवाल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस दौरान पीसीसी चीफ डोटासरा ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की पूंजी होती है। सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर पार्टी को मजबूत बनाने के लिए कार्य करते रहना चाहिए।
फिर सरकार बनने का दावा
इस दौरान पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी को साथ लेकर चलने वाले पार्टी है। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा के चुनाव में कार्यकर्ताओं के बदौलत ही एक बार फिर से प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनेगी। विधायक आलोक बेनीवाल ने कहा कि शाहपुरा के चहुमुखी विकास में वे कोई कसर नहीं छोड़ रहे। सभी को साथ लेकर शाहपुरा के विकास में सदैव तत्पर है।
कई जनप्रतिनिधि रहे मौजूद
इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष बंशीधर सैनी, प्रधान मंजू शर्मा, शाहपुरा सरपंच संघ अध्यक्ष रामचंद्र जाट, जितेंद्र पलसानिया सहित कई पार्षद और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.