परिंडा बांधो महाअभियान:शिक्षा विभाग संयुक्त निदेशक ने पक्षियों के लिए बांधे परिंडे, दाना-पानी की व्यवस्था की

शाहपुराएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

शाहपुरा क्षेत्र में सामाजिक कार्यो में अग्रणी संस्था जय श्री राम सेवा समिती द्वारा जारी परिंडा बांधो महाअभियान लगातार जारी है। कस्बा स्थित श्री कल्याण सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को अभियान के तहत शिक्षा विभाग संयुक्त निदेशक घनश्याम दत्त जाट के मुख्य आतिथ्य व प्रधानाचार्य रुडमल कपूरिया की अध्यक्षता मे 11 परिंडे बांधे गए।

इस मौके पर संयुक्त निदेशक घनश्याम दत्त जाट व प्रधानाचार्य रुडमल कपूरिया ने कहा कि गर्मियों में जैसे-जैसे पारा चढ़ता है, पक्षियों के लिए दाना-पानी ढूंढ पाना भी उतना ही मुश्किल होता है। ऐसे में कई बेजुबान पक्षी दाना-पानी नहीं मिलने की वजह से अपनी जिंदगी भी नहीं बचा पाते। साथ ही शहरीकरण बढ़ने से पक्षियों की जीवनचर्या और मुश्किल हो गई है। उनके लिए बेहतर ज़रुरी खाद्य सामग्री एवं पानी को ढूंढ पाने में कठिनाई से जीवन संकट में पड़ जाता है। समिति संयोजक रमेश कुमावत ने कहा कि हम इस परिंडा बांधने के पुण्य काम को करने में अपनी सहभागिता निभाएंगे तो यकीनन, हजारों प्यासे पक्षियों की जान बचा पाएंगे।

ये रहे मौजूद
इस मौके पर विद्यालय प्रभारी विश्वनाथ शर्मा, प्राध्यापक नरेंद्र कुमार अग्रवाल, जुगल किशाओर शर्मा, महेंद्र चौधरी, चंद्रशेखर जाट, मनीष शर्मा, लोकेश सामोता,अक्षय सैनी आदि मौजूद रहे।