देवन गांव में बाबा किशन दास आश्रम में चल रहे 11 कुंडीय श्री गोपाल यज्ञ और श्रीमद्भागवत पुराण कथा के छठे दिन शुक्रवार शाम तक कई कार्यक्रम आयोजित हुए।
यज्ञ का समापन 9 मई को होगा। यज्ञ ऋषिकेश आचार्य पीठाधीश्वर जगद्गुरु छबीले शरण देवाचार्य महाराज के सानिध्य में हो रहा है। यज्ञ आचार्य महंत गणेश दास महाराज और अवध बिहारी कुंज अयोध्या धाम ने बताया कि शुक्रवार शाम 5 बजे तक 3. 30 लाख आहुतियां दी गई। इस मौके पर श्री कृष्ण बाल लीला और गिर्राज पूजन की झांकी प्रस्तुत की गई। किशन दास आश्रम के महंत कैलाश दास महाराज ने महायज्ञ में पधारे सभी भक्तों को आशीर्वाद देते हुए हुए कहा कि यज्ञ के दर्शन करने मात्र से जीव का कल्याण हो जाता है।
इस मौके पर जसवंतपुरा के भीवादास जी महाराज, शाहपुरा के सुदामा दास जी महाराज, कमल, राजू, कैलाश, मोहन, घनश्याम, मुरारी, प्रहलाद, नागरमल सहित अनेक संत व लोग मौजूद थे
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.