ट्रांसफॉर्मर में हुआ शर्ट सर्किट:घर सहित टेंपो जलकर खाक, ग्रामीणों ने पाया आग पर काबू

शाहपुरा4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

जयपुर-प्रतापगढ़ स्टेट हाइवे पर स्थित राजपुरवास ताला बस स्टैंड पर रविवार दोपहर बाद अचानक एक ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। जिससे पास में बना एक कच्चा घर और एक टेंपो गाड़ी जल गई। ग्रामीणों ने बताया कि बोदू प्रजापत्र पुत्र पूरा राम, कालू राम प्रजापत्र पुत्र बोदू प्रजापत के घर के पास में लगे ट्रांसफार्मर में अचानक शार्ट सर्किट होने पास ही उनकी झोपड़ी में आग लग गई। जिससे उसमें हजारों रुपये का घरेलू सामान जल गया। इस दौरान पास में खड़ा टेंपो भी आग की भेंट चढ़ गया।

आग की घटना की सूचना पर आसपास के एकत्र ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। प्रर्दशनकारियों ने बताया कि पीड़ित परिवार द्वारा कई बार बिजली विभाग अधिकारियों को पास में रखे ट्रांसफार्मर की अन्यत्र स्थान पर लगने की लिखित में सूचना देने के बाद भी नही लगाये जाने का आरोप लगाया।

ये पहुंचे मौके पर
आग की घटना की सूचना पर ताला चौकी पुलिस कांस्टेबल मनोज चौधरी, ताला नायब तहसीलदार घनश्याम सिंह देवल, गिरदावर व पटवारी मौके पर पहुंचे और आग से हुए नुकसान का जायजा लिया।

खबरें और भी हैं...