बैठक:हंगामा खड़ा करने वाले शरारती तत्वों पर नजर रखेंगे दोनों समुदाय के लोग

सिकन्दरा2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

बकरीद पर्व को शांति पूर्वक तरीके मनाने को लेकर बुधवार को थाना परिसर में एसडीपीओ डा राकेश कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की एक बैठक की गई। बैठक दोनों समुदाय के दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे। मौके पर एसडीपीओ ने उपस्थित दोनों पक्षों के लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपसी भाईचारगी बनाकर पर्व मनाने की अपील की।

साथ ही दोनों समुदाय से हंगामा खड़ा करने वाले शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि साम्प्रदायिक माहौल को बिगाड़ने वाले को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। चिन्हित व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अफवाहों से सदैव बचें। थानाध्यक्ष सदाशिव कुमार साहा ने कहा कि कहा कि समाज में फैली बुराइयों को सिर्फ प्रशासन खत्म नहीं कर सकता है। बल्कि प्रशासन व जनता के सहयोग से ही आपसी वैमनस्यता को दूर किया जा सकता है। लोगों से पर्व त्यौहारों में मतभेद मिटाकर आपसी सामंजस्य स्थापित करने की बात कही। मौके पर बीडीओ राजीव रंजन कुमार, सीओ कृष्ण कुमार सौरभ, पुलिस निरीक्षक नीरज कुमार, पूर्व भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सुरेन्द्र पंडित, कांग्रेसी नेता खालिद वेग, मुखिया फुलेश्वर ठाकुर रहे।

खबरें और भी हैं...