हत्या की आशंका:महिला ने दामाद की हत्या की आशंका जता कर 5 जनों के विरुद्ध कराया मामला दर्ज

टोडारायसिंह2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

टोंक निवासी एक महिला ने अपने दामाद की हत्या की आंशका जता कर जेवरात चोरी करने व मोबाइल पर अश्लील मैसेज कर ब्लेक मेल करने के आरोप में 5 आरोपियों के विरूद्ध पुलिस थाना टोडारायसिंह में मामला दर्ज करवाया है। सलमा पत्नी शकूर मुसलमान निवासी कांटे के पीछे धन्ना तलाई टोंक ने पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में बताया है कि उसका दामाद (जंवाई) स्व.शाकीर निवासी गुच्छी मोहल्ला टोडारायसिंह की 10 मई को शाम 5-6 बजे मेरे पुत्र जमील के मोबाइल पर टोडारायसिंह से सूचना आई कि शाकिर की मृत्यु हो गई। इस पर वे रात को ही टोडारायसिंह पहुंचे। वहां पर हमारे को मृतक को देखने भी नही दिया जा रहा था।

वह और मृतक की पत्नी जो कि उसकी पुत्री है, ने देखने की जिद करने पर आरोपी शकील, शानम, शाहिद, शमीम, शबाना ने हमारे साथ मारपीट की। काफी हल्ला होने पर लोगों के दबाव से हमारे को मय्यत की सूरत दिखाई तो उसके गले में कट का निशान व पंजा छपा हुआ दिखने पर हमने फिर शोर मचाया। तो इन लोगों ने हमें मारपीट कर कमरे में बंद कर दिया। हमने पुलिस में शिकायत करने की बात कही तो हमें रातभर प्रताड़ित किया। मेरी पुत्री के सारे जेवरात व नकदी एक लाख पांच हजार रुपए तथा मोबाइल फोन इन लोगों ने चुरा लिए। लोगों ने षडयंत्र रच कर उसके दामाद से उधार ली गई रकम नही लौटाने की गरज से हत्या की है। इसकी मुझे पुरी आशंका है। अब मेरी पुत्री के मोबाइल फोन पर गंदी गंदी बाते लिख कर व पोस्ट बना कर भेज रहे है एवं सार्वजनिक कर रहे है।