बदमाशों को पकड़ा:जैक व रॉड चुराकर भाग रहे बदमाशों को पकड़ा

टोंक2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

संवारिया गांव में होटल के बाहर पंक्चर केबिन से जैक व लोहे की रॉड चुराकर जीप से भाग रहे 3 बदमाशों को केबिन व होटल मालिक ने पीछा कर पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने तीनों बदमाशों को पकड़ लिया व उनकी जीप जब्त कर ली। नाथावाला, शाहपुरा (जयपुर) हाॅल श्रीपुरा थाना हरमाड़ा निवासी खुश मीणा, सिरसी राधाकिशनुपरा हरमाड़ा निवासी नानुराम जाट, विजयपुरा, दांतारामगढ (सीकर) निवासी नरपत सिंह एक जीप से संवारिया गांव में राजलक्ष्मी होटल पर गए। यहां खाने का आर्डर किया। खाना आने से पहले ही तीनों पास स्थित एक पंक्चर की केबिन के बार रखे 3 कीमती जैक व लोहे की रॉड चुराकर जीप में केकड़ी की ओर भाग गए। इसका पता चलते ही होटल मालिक व पंक्चर केबिन मालिक इलियास ने बाइक से उनका पीछा किया। जूनिया गांव के पास उन्हें पकड़ लिया।