पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
देवली उपखंड क्षेत्र के गोविंदपुरा दलवासा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर एवं खेल मैदान पर हो रहे अवैध अतिक्रमण के मामले में प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होने से इस मामले को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री निवास सिविल लाइंस जयपुर पर गहलोत की गैरमौजूदगी में अधिकारियों को ज्ञापन दिया गया है।गोविंदपुरा दलवासा के ग्रामीण अभय सिंह मीणा व रामराज मीणा ने मुख्यमंत्री निवास पर अधिकारियों को ज्ञापन दिया है। जिसमें विद्यालय परिसर खसरा नंबर 102 तथा खेल मैदान खसरा संख्या 369 से अतिक्रमण हटाने को लेकर 23 जुलाई 2020 को राजस्थान संपर्क पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई परंतु अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। तथा अब तक ग्रामीण द्वारा 07 शिकायत राजस्थान संपर्क पोर्टल पर कर चुके जिसमे से विभाग 05 शिकायत बंद कर चुका है।रामराज मीणा ने बताया कि अब तक ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, तहसीलदार, उपखंड अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी टोंक,अतिरिक्त जिला कलेक्टर टोंक, जिला कलेक्टर टोंक, खेल मंत्री,शिक्षा मंत्री संभागीय आयुक्त अजमेर तथा मुख्यमंत्री के नाम मुख्यमंत्री कार्यालय में लिखित में 5 बार अवगत करवाया फिर भी आज तक अवैध अतिक्रमण करने वाले तथा स्थानीय संस्था प्रधान पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। जबकि 07 जनवरी 2021 को जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल भी मौका स्थिति का जायजा ले चुके है। उपखंड प्रशासन को 07 दिन में अतिक्रमण हटाने का मौके पर ही अल्टीमेटम दिया था फिर भी अतिक्रमण आज तक भी जैसा का वैसा ही है।एसडीएम भारत भूषण गोयल ने बताया कि यह मामला खेल मैदान के आवंटन से पूर्व का वर्षों पुराना है। इस खेल मैदान का पूर्व में ही कई मर्तबा अवलोकन किया जा चुका है। उक्त विवाद के चलते इस विद्यालय के लिए अलग से खेल मैदान दूसरी जगह आवंटित कर दिया गया है। हाल ही में जिला कलेक्टर ने भी मौका निरीक्षण किया है।^ स्कूल खेल मैदान के लिए वर्ष 2003 में आवंटित भूमि पर 20 एयर में विद्यालय भवन बना हुआ है बाकी पर कुछ लोगों ने प्रधानमंत्री आवास के तहत निर्माण कर रखा है,जिस पर ग्राम न्यायालय का स्थगन आदेश जारी हो रखा है। इस विद्यालय के लिए खेल मैदान आवंटित कर दिया गया है।-कैलाश मीना, नायब तहसीलदार
पॉजिटिव- आर्थिक दृष्टि से आज का दिन आपके लिए कोई उपलब्धि ला रहा है, उन्हें सफल बनाने के लिए आपको दृढ़ निश्चयी होकर काम करना है। कुछ ज्ञानवर्धक तथा रोचक साहित्य के पठन-पाठन में भी समय व्यतीत होगा। ने...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.