वैक्सीनेशन कैम्प:जागरूकता संदेश लाया रंग, टीके के प्रति रूझान बढ़ा

टोंक2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • मोहल्ला वैक्सीनेशन कैम्प में 167 लोगों ने लगवाया टीका

‘मैंने कराया अपना वैक्सीनेशन, अब है आपकी बारी’ अभियान के तहत बुधवार को मस्जिद गोल के कम्युनिटी भवन में आयोजित मोहल्ला वैक्सिनेशन कैम्प में 167 लोगों का वैक्सिनेशन किया गया। जिला प्रशासन, चिकित्सा विभाग,टोंक व एक्शन एड एसोसिएशन (इंडिया) के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे ‘मैंने कराया अपना वैक्सिनेशन, अब है आपकी बारी’ अभियान के तहत टीकाकरण के लिए मोहल्ला कैम्प का आयोजन मस्जिद कमेटी, मोहल्ला गोल, एलीट मानव संसाधन समिति व एक्शन एड एसोसिएशन (इंडिया) के सहयोग से मस्जिद गोल के कम्युनिटी भवन में किया गया।

सीएमएचओ डा. अशोक कुमार यादव ने बताया कि मस्जिद गोल के कम्युनिटी भवन में आयोजित कैंप में 167 लोगों ने अपना टीकाकरण कराया। जिसमें 18 वर्ष से अधिक आयु के 97 युवाओं व 45 वर्ष से अधिक आयु के 70 लोगों ने अपना टीकाकरण कराया। एक्शन एड यूनिसेफ जोनल कोर्डिनेटर जहीर आलम ने बताया कि कलेक्टर चिन्मयी गोपाल की अगुवाई में जनसहभागिता से चलाए जा रहे अभियान के तहत टीकाकरण के लिए मोहल्ला कैम्प के सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं। मस्जिद गोल के कम्यूनिटी उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मेहबूब खान मंसूरी, आरसीएचओ डॉ. गोपाल जांगिड़, एलिट मानव संसाधन सोसाइटी सचिव आमिर फारूख, सामाजिक कार्यकर्ता सैयद नजीर, एक्शन एड वॉलेंटियर जहूर खान आदि ने उपस्थित रहकर लोगों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया।