दैनिक भास्कर की ओर से जांबाज पुलिसकर्मियों का 16 जुलाई को सम्मान किया जाएगा। राजस्थान पुलिस के विशेष सहयोग से होने जा रहा यह समारोह दोपहर 12 बजे से अग्निशमन केंद्र स्थित नगर परिषद के सभागार भवन में होगा। कार्यक्रम में पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि शामिल हाेंगे। पुलिस प्राइड अवार्ड 2021 के इस आयाेजन में जिले के उन चुनिंदा पुलिस अधिकारियाें और जवानाें काे सम्मानित किया जाएगा, जिन्हाेंने अथक और विशेष प्रयास कर पुराने व पेचीदा केसों को हल किया, साथ ही काेराेना काल में चाैक-चाैराहाें पर खड़े रहकर प्रथम पंक्ति वाॅरियर्स के रूप में भी काम किया। जिसके चलते जिले में काेराेना काे नियंत्रित करने में बड़ी सफलता मिली।ये हैं कार्यक्रम के मुख्य स्पॉन्सर : टोंक जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड , को-स्पॉन्सर के रूप मे अदिति हुंडई टोंक।
अन्य सहयोगी स्पॉन्सर : शिवम् मॉर्डन शिक्षा समिति उमावि दूदू रोड मालपुरा, तिलक बाल विधापीठ स्कूल सुभाष कॉलोनी मालपुरा, मां अम्बिका आईटीआई कॉलेज पुरानी खादी भंडार मोती बाग रोड टोंक, ऑयल मिल एसोसिएशन निवाई, राजकुमारी शर्मा जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा टोंक, अकबर खान अध्यक्ष रेल लाओ संघर्ष समिति टोंक, शिव पब्लिक शिक्षा समिति सरोली मोड़ टोंक, सिद्धि विनायक रिसोर्ट स्वीमिंग पूल न्यू बस स्टैंड बमोर रोड टोंक, श्री व्यापार महासंघ टोंक, विक्रम सिंह गुर्जर समाज सेवी देवली-उनियारा, नरेंद्र शर्मा जिलाध्यक्ष भाजयुमो, होटल द्वारका पैलेस देवली, बोटूंदा सरपंच के पति राजकुमार मीना, भरनी सरपंच व टोंक सरपंच संघ जिलाध्यक्ष मुकेश मीणा हैं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.