हाईवे पर पड़ा मिला युवक का शव:अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई बाइक सवार की मौत, मोबाइल से हुई पहचान

टोंक2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
मृतक सीताराम। - Dainik Bhaskar
मृतक सीताराम।

अलीगढ़ थाना क्षेत्र में टोंक-सवाई माधोपुर नेशनल हाईवे पर शनिवार देर रात बाइक सवार एक युवक का शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हॉस्पिटल की मोर्चरी भिजवाया। पुलिस ने रविवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस प्रथमदृष्टया अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत होना मना रही है।

पुलिस ने बताया कि रात करीब 10 बजे सूचना मिली कि टोंक-सवाई माधोपुर नेशनल हाईवे पर ITI के पास बाइक सवार युवक का शव लहूलुहान हालत में पड़ा है। लाश मिलने का लोगों में सनसनी फैल गई और मौके पर भीड़ लग गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौका-मुआयना के बाद शव को हॉस्पिटल की मोर्चरी भिजवाया। मोबाइल की मदद से मृतक की पहचान की गई। मृतक की पहचान उकलाना निवासी सीताराम मीणा (30) के रूप में हुई। पुलिस का कहना है कि हाईवे पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन बाइक को टक्कर मारकर फरार हो गया। जिससे सीताराम की मौत हुई है। पुलिस वारदास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को खंगाल रही है।

खबरें और भी हैं...