पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सदर थानांतर्गत बाड़ा जेरेकिला में रविवार रात डीजे बंद कराने गए पुलिसकर्मियों पर शादी समारोह में शामिल कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इसमें एक पुलिसकर्मी को गंभीर चोट लगने पर उसे सआदत अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इधर मामले की जानकारी मिलते ही डीएसपी और सदर थानाधिकारी पुलिस जाब्ते के मौके पर पहुंचे। इस दौरान करीब डेढ़ दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस थाने ले आए। वही ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी पर हमला होने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया हैं। थानाधिकारी दशरथसिंह ने बताया कि रविवार रात करीब दस बजे बाड़ा जेरेकिला के लोगों ने कंट्रोल रुम पर गांव में तेज आवाज डीजे बजने की शिकायत की थी। जिसपर पर गश्त पर मौजूद हेड़ कांंस्टेबल राजेन्द्र सिंह साथी पुलिसकर्मी के साथ पहुंचे। जहां उन्होंने डीजे वाले को डीजे बन्द करने के बोला तो शादी समारोह में शामिल रहे करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोगों ने पुलिसकर्मियों पर लाठियो-डंडों से हमला कर दिया। मारपीट के बाद हेड़ कांस्टेबल के सिर पर चोट लग गई। जिसके बाद साथी पुलिसकर्मी घायल को लेकर सआदत अस्पताल पहुंचे। थानाधिकारी ने बताया कि पुलिसकर्मियों से मारपीट की सूचना मिलने के बाद डीएसपी चंद्रसिंह रावत के साथ मय जाब्ते मौके पर पहुंचे। जहां से कई लोगों हिरासत में लेकर थाने ले आए। इससे पहले घायल पुलिसकर्मी को सआदत अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उनके सिर पर और हाथ करीब टांके आए हैं। वहीघायल हेड कांस्टेबल के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर 14 जनों को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया गया हैं।समझाने पर भड़क गए लोग : घायल हेड कांस्टेबल राजेन्द्र सिंह ने बताया कि रविवार देर रात को उच्चाधिकारियों के आदेश से कांस्टेबल गिरिराज के साथ बाइक से बाड़ा जेरे किला पहुंचे। जहां लोग तेज आवाज में डीजे बजा रहे थे। जिन्हें समझाने की कोशिश की तो काफी लोग हाथों में लाठियां लेकर आ गए और हमला बोल दिया। इस जानलेवा हमले में जैसे तैसे जान बचाकर टोंक पहुंचकर थाने पर जानकारी दी।ये गिरफ्तार : सदर थानाधिकारी दशरथसिंह ने बताया कि बाड़ा जेकेकिला में पुलिसकर्मी से मारपीट मामले में बाड़ा जेरेकिला निवासी आमीन, अकरम, हबीब, इकराम, जावेद, नसरूद्दीन, उमरुद्दीन, रईस, अकबर, शोएब, उस्मान गनी, मोहम्मद हनीफ, मुनश्याद, रमेश को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया हैं।दुर्घटना में घायल की जयपुर ले जाते समय हुई मौतगुंसी| रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 12 के मूण्डिया बाईपास पर ट्रैक्टर की टक्कर से घायल एक बाइक सवार की जयपुर ले जाने के दौरान मौत हो गई। सोमवार को सदर थाना पुलिस ने निवाई चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। सदर थाना के दीवान भगवान सिंह ने बताया कि रविवार को दोपहर करीब 2:30 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 12 के मूण्डिया बाईपास पर एक बाइक सवार गांव समिति जिला बूंदी निवासी रणजीत सिंह पुत्र इन्द्र सिंह उम्र 48 वर्ष के पीछे से एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी थी।
पॉजिटिव- आपकी सकारात्मक और संतुलित सोच द्वारा कुछ समय से चल रही परेशानियों का हल निकलेगा। आप एक नई ऊर्जा के साथ अपने कार्यों के प्रति ध्यान केंद्रित कर पाएंगे। अगर किसी कोर्ट केस संबंधी कार्यवाही चल र...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.