पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उप कारागृह फलोदी से 16 बंदियों के फरारी की घटना के बाद जेल प्रशासन सुरक्षा की दृष्टि से पहले की तुलना में ओर अधिक सख्त हो गया है। जिला कारागृह अधीक्षक राजपाल सिंह ने बताया कि डीजी जेल राजीव दासोत ने उक्त घटना के बाद कारागृहों पर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने व सतर्कता बढ़ाने के आदेश दिए हैं। इसके तहत जिला कारागृह में भी जेल स्टाफ व आरएसी के साथ संपर्क सभा लेकर सुरक्षा मुद्दों पर विचार विमर्श करते हुए सभी को अति सतर्कता बरने व अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए। सुरक्षा प्वाइंटों पर अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया। समस्त स्टाफ को लेकर कारागृह के चप्पे-चप्पे की तलाशी करवाई गई। बंदी बैरक्स, बंदियों का सामान, बंदियों की व्यक्तिगत तलाशी, शौचालय, स्नानघर, स्टोर, रसोईघर एवं छतों की गहनता से तलाशी करवाई गई। छुपे हुए इलेक्ट्रॉनिक उपकरण एवं मोबाइल खोजने के लिए एनएलजेडी मशीन का उपयोग किया गया। तलाशी के दौरान किसी भी प्रकार की निषिद्ध व अनाधिकृत वस्तु नहीं पाई। मुख्यालय कारागार के आदेश अनुसार कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए और बंदियों के स्वास्थ्य के मध्य नजर 19 अप्रैल तक बंदियों की व्यक्तिगत मुलाकात बंद कर दी गई है। बंदी वीडियो कॉल के जरिए अपने परिजनों से बात कर सकते हैं।शिविर में स्काउट गाइड सेवा कार्य के साथ सीख रहे है आत्मा रक्षा के गुरुदेवली| भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय टोंक के तत्वाधान में स्थानीय संघ देवली में चल रहे ग्रुप वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में बुधवार से दो दिवस आत्म रक्षा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ताकि स्काउट गाइड विषम परिस्थितियों में दुश्मन से मुकाबला कर सके। स्थानीय संघ देवली सचिव द्वारका प्रसाद प्रजापत ने बताया कि बुधवार को स्काउट गाइड के आजीवन सदस्य प्रतिनिधि अंकित जेन डाबर ने ध्वजारोहण किया। प्रभारी एवं स्थानीय संघ की संयुक्त सचिव शारीरिक दक्ष प्रशिक्षक झिलमवती हैं ।आत्मा रक्षा प्रशिक्षण शिविर में छात्र व छात्राओं को संयुक्त रूप से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमे अपर,मिडिल ,लोवर पंच एवं कीक सिखाया गया। जिससे बालक बालिकाएं खुद अपना आत्म रक्षा कर सके।इसके अलावा प्रतिदिन फिट इंडिया के तहत योगा व व्यायाम भी करवाया जा रहा है। इस दौरान पर शिविर प्रभारी खेमराज मीणा, मुकेश प्रजापत, जगदीश लाल गुजर, देवी सहाय गॉड, शिव चरण शर्मा भी मौजूद रहे।
पॉजिटिव- ग्रह स्थिति अनुकूल है। मित्रों का साथ और सहयोग आपकी हिम्मत और हौसले को और अधिक बढ़ाएगा। आप अपनी किसी कमजोरी पर भी काबू पाने में सक्षम रहेंगे। बातचीत के माध्यम से आप अपना काम भी निकलवा लेंगे। ...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.