किसान पर बिजली गिरी मौत:पेड़ के नीचे बैठे किसान पर बिजली गिरी, मौत

टोंक2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

कांटोली पंचायत के गांव में बुधवार शाम को खेत पर बबूल के पेड़ के नीचे बैठे किसान की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई।कांटोली निवासी बिरधी चन्द बैरवा (60) नयागांव जाटान रोड स्थित बालाजी के मंदिर के सामने खेत में बकरियां चरा रहा था। शाम 5 बजे के करीब अचानक मौसम बिगड़ गया। तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। बारिश के बचने को बिरधीचंद एक बबूल के पेड़ के नीचे बैठ गया। इस दौरान पेड़ पर आकाशीय बिजली गिर गई।

जिससे बिरधीचंद की वहीं पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर मृतक के परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे। शव देखते ही पत्नी, बच्चे व परिजन बिलख पड़े। थाना से पहुंचे पुलिसकर्मी दुर्गालाल सामरिया ने मृतक का शव लांबाहरिसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवया। शव को गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा। कांटोली सरपंच निरमा ब्रजेश गुर्जर, दिलखुश वैष्णव ने बताया कि मृतक की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है। खेती कर व बकरियां चरा कर अपने परिवार का पालनपोषण करता था। उसके एक लड़का व एक लड़की है। दोंनों ही अविवाहित हैं। सरकार मृतक के परिजनों को तुरंत आर्थिक सहायता उपलब्ध कराए।