पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
टोडारायसिंह शहर में शुक्रवार रात चोरों ने एक ही मोहल्ले में धमका चौकडी मचा कर एक दुकान व एक गोडाउन के ताले तोड़ पर चुनी सामान व नकदी चोरी कर ले गए। शनिवार सुबह घटना की सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच कार्यवाही शुरू की। शहर के पिंनारा मोहल्ले में स्थित जितेन्द्र एण्ड कंपनी के गोडाउन की बाहर की दीवार फांद कर बदमाश अंदर घूस गए और वहां दो कमरों के ताले तोड़ 20 किलो काजू से भरा कार्टन, 3 कट्टे गुटखा के, 1 शैम्पू से भरा कार्टन चोरी कर ले गए। सुबह दुकानदार जब गोडाउन पर सामान निकालने गया तो कमरों के ताले टूटे हुए थे और चोरी होने का पता चला। इससे उसे करीब 28 हजार रुपए का नुकसान होने का अनुमान है। वहीं पास ही एक अब्दुल लतीफ की परचून दुकान के भी बदमाशों ने ताले तोड़ उसमें रखा गल्ले को उठा कर ले गए तथा पास ही स्थित सामुदायिक भवन के पीछे ले जाकर उसमें रखे 8000 रुपए निकाल कर खाली गल्ले को पटक गए। सुबह दुकान खोलने आए दुकानदार अब्दुल लतीफ को घटना का पता चला। दुकान के ताले टूटे हुए थे और दुकान से गल्ला नहीं था। तत्काल दोनों दुकानदारों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों जगह का मौका मुआयना किया और जांच कार्रवाई शुरू की। उधर पीडित दुकानदार जितेन्द्र जैन व दुकानदार अब्दुल लतीफ ने पुलिस थाने में उक्त चोरी होने की प्राथमिकी सौंप कर कार्यवाही गुहार लगाई है।
पॉजिटिव- व्यक्तिगत तथा पारिवारिक गतिविधियों में आपकी व्यस्तता बनी रहेगी। किसी प्रिय व्यक्ति की मदद से आपका कोई रुका हुआ काम भी बन सकता है। बच्चों की शिक्षा व कैरियर से संबंधित महत्वपूर्ण कार्य भी संपन...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.