पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मालपुरा नवगठित पालिका बोर्ड की प्रथम बजट बैठक में पक्ष विपक्ष के सदस्यों के सवाल जवाब व आरोप प्रत्यारोप के चलते मचे जोरदार हंगामे के बीच बजट पारित किया। विधायक कन्हैयालाल चौधरी की मध्यस्ता से सहमत हुए बोर्ड के सभी सदस्यों ने बकाया गृहकर 88 लाख की वसूली,शुल्क व पट्टा भूमि प्रीमियम से करीब 6 करोड की आय सहित मृत पशुओं के ठेके व भूमि विक्रय से करोडों आमद के भरोसे नगर पालिका के वर्ष 2021-22 के लिए 35 करोड 2 लाख 59 लाख रुपए आय व खर्चे का बजट पारित किया । पालिकाध्यक्ष सोनिया सोनी की अध्यक्षता में आयोजित पालिका की पहली बजट बैठक की शुरूआत पालिका ईओ राजूलाल मीणा ने सर्व प्रथम सभी नवनिर्वाचित पार्षदों का साफा व माला पहना कर स्वागत सम्मान किया।सदन में एक दूसरे का परिचय करने के साथ ज्यों ही ईओ ने बजट बिंदुओं का विवेचन शुरू किया पूर्व पालिकाध्यक्ष आशा नामा न बजट प्रावधानों में आय से संबंधित बिंदू पर यह कह कर सवाल खडा किया आखिर गृहकर के 88 लाख पहले ही पालिका ईओ द्वारा वसूले जाते तो अब जनता पर भार नहीं होता अधिकारी काम नहीं करते बाते करते है। आशानामा ने ईओ पर बैठक के दिन ही ऐजेंडा देने को गैरवाजिब बताते हुए नाराजगी जताई। आशानामा के सवाल पर पार्षद श्योजीराम शर्मा व युधिष्ठर सिंधी ने आरोप लगाया कि पूर्व बोर्ड में प्रोसिडिंग ही नही दी गई। इस पर आशानामा के समर्थन में अन्य पार्षदों ने जमकर विरोध किया जिससे हंगामा मच गया। विधायक ने सभी शांत किया। इसी प्रकार बृजलालनगर में सफाई कार्य बंद करने का जमकर विरोध हुआ। उपाध्यक्ष पवन मेंदवास्या व आशानामा सहित सभी सदस्यों ने सफाई व बिजली चालू करने की मांग की। विधायक कन्हैयालाल ने सफाई कार्य शुरू करने के लिए पालिकाध्यक्ष को आग्रह किया तब मामला थमा। चर्चा में पार्षद अंकित जैन, हनीफ एडवोकेट, रमेश पारीक, बाबूलाल, मजीद सहित अन्य पार्षदों ने भाग लिया। बजट बैठक में अन्य बिंदुओं पर चर्चा करने पर पहले ईओ ने एतराज किया लैकिन जब ईओ ने ही अन्य बिंदू रखने शुरू किए तो कांग्रेस पक्ष ने विरोध किया। करीब दो घंटे चली हंगामेदार बजट बैठक का अंत विधायक कन्हैयालाल चौधरी द्वारा सभी को समझा बुझा कर बजट पारित करने का अाग्रह किया । विधायक के आश्वासन व संबोधन पर सहमत आशानामा ने खडे होकर बजट पारित करने की घोषणा की तो सभी सदस्यों ने टेबल थपथपाए। रमेश पारीक ने शहर के कीमती भूखंडों पर किए गए अतिक्रमणों को सख्ती से हटाने का प्रस्ताव रखा जिसे पारित किया गया है।हनीफ एडवोकेट ने पालिका में किसी प्रकार के आवेदन का शुल्क नहीं बढाने का प्रस्ताव रखा।पालिका के नवगठित बोर्ड के 35 सदस्यों में से पुराने सदस्यों की संख्या मात्र पांच है जबकी 30 पार्षद नए होने के कारण पहली बैठक में उन्हें सिखने को बहुत कुछ मिला। विधायक ने पालिका भवन स्थानांतरित करने की अपनी योजना से बोर्ड को अवगत कराया। लैकिन उन्होंने बोर्ड बैठक सिस्टेमेटिक ढंग से चलाने की हिदायत भी दी। उन्होंने पालिका ईओ द्वारा बरती गई लापरवाही पर भी नाराजगी जताते हुए आगे से सुधार करने व पारदर्शिता के साथ आंकडों की तैयारी से बैठक आहुत करने की सीख दी। कानूनी तरीके से काम करने की आवश्यकता जताई।
पॉजिटिव- आपकी सकारात्मक और संतुलित सोच द्वारा कुछ समय से चल रही परेशानियों का हल निकलेगा। आप एक नई ऊर्जा के साथ अपने कार्यों के प्रति ध्यान केंद्रित कर पाएंगे। अगर किसी कोर्ट केस संबंधी कार्यवाही चल र...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.