पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
पचेवर कस्बे से निकलने वाले दूदू -छाण स्टेट हाई वे 37 ए के समानान्तर आबादी क्षेत्र में पैदल पथ अर्थात पटरी व नाली का निर्माण विगत छ: माह से रूक रूक कर हो रहा है|दूसरे शब्दों में कहे तो कछ़ुआ चाल से होने वाले इस निर्माण से आम जन को परेशानी का सामना करने को विवश होना पड़ रहा है। इतना ही नही विभागीय अनदेखी के कारण उक्त नाली व पैदल पथ के निर्माण में मापदण्ड़ो की भी जमकर उपेक्षा भी हो रही है। जिससे कस्बेवासियों को मिलने वाली सुविधा के स्थान पर हो रहा नाली निर्माण असुविधा का सबब बनता जा रहा है। विभाग की अनदेखी के कारण कही नाली निर्माण के दौरान नाली की ऊंचाई तीन फीट है तो कही दो फीट। इतना ही नही कई स्थानो पर तो इसी नाली का निर्माण जमीन की सतह के समानान्तर तक किया गया है। असमान ऊंचाई के साथ ही सडक़ से नाली की दूरी भी कम-ज्यादा होने के साथ ही कही-कही तो सडक़ मार्ग से दो से तीन फीट की दूरी पर ही नाली का निर्माण कर दिया। इससे अधुरे नाली निर्माण के दौरान ही अक्सर जाम लगते रहते है।ठेकेदार द्वारा मनमानी से किया गया बेतरतीब निर्माण से सडक़ के दोनों ओर स्थित दुकानदारों के साथ ही ग्राहको को भी नाली की ऊंचाई को लांघने को भी विवश होना पड़ता है। इतना ही नही सडक़ किनारे स्थित इकलौते बैंक तक पहुंचने के लिए महिलाओं, वृद्वो तथा दिव्यांग उपभोक्ताओं को भी बैंक तक पहुंचने के लिए नाली को पार करने के लिए जद्छोजहद करना पड़ता र्है।धीमी गति से हो रहे पटरी व नाली निर्माण के विषय में ठेकेदार मदनलाल चौपड़ा ने बताया कि नाली निर्माण के दौरान कुछ जगह लोगों द्वारा अवरोध पैदा किया जा रहा है। वही विभाग द्वारा चार करोड़ रूपयों का भुगतान समय पर नही होने से निर्माण कार्य बाधीत हो रहा है। अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। शीघ्र ही कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा।
पॉजिटिव- आज जीवन में कोई अप्रत्याशित बदलाव आएगा। उसे स्वीकारना आपके लिए भाग्योदय दायक रहेगा। परिवार से संबंधित किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर विचार विमर्श में आपकी सलाह को विशेष सहमति दी जाएगी। नेगेटिव-...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.