घर-घर नल कनेक्शन:गेदिया में घर-घर नल कनेक्शन करने के लिए जलसमिति की बैठक, जल सप्लाई पर चर्चा

टोंक2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

लांबाकला पंचायत के ग्राम गेदिया में मंगलवार को जल समिति की बैठक अध्यक्ष कानसिंह की अध्यक्षता में आयोजित कर घर-घर नल कनेक्शन पर चर्चा की गई। जिसमें सभी वार्ड पंच व गणमान्य ग्रामवासियों ने अधूरे पड़े कनेक्शनों को शीघ्र चालू कराने पर जोर दिया गया। बैठक में गेदिया गांव में हो रहे घर-घर नल कनेक्शन के कार्य पर चर्चा कर अधूरे पड़े कनेक्शनों को चालू कराने के लिए विचार विमर्श कर जलदाय विभाग से मांग की गई। अध्यक्ष कानसिंह ने बताया कि ग्राम गेदिया में 28 परिवारों ने नल कनेक्शन हेतु 98 हजार रुपए जल समिति को जमा करवा दिए है। बैठक में रामकरण सैनी, गोपाल बैरवा, रतन गुर्जर, हजारी गुर्जर, दुर्गालाल गुर्जर, कल्याण मीणा, गोपाललाल, मांगीलाल, गोपाल यादव, भंवरसिंह, दीपेन्द्र सिंह गुर्जर, कैलाश सौलंकी सहित सभी वार्ड पंच एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।