जयंती:हीरक जयंती पर होने वाले कार्यक्रम में जिले से भी जाएंगे

टोंकएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

श्रीराजपूत सभा की बैठक मंगलवार को जिलाध्यक्ष मदनसिंह चौहान की अध्यक्षता में नेशनल हाइवे के पास स्थित निजी कॉलेज में आयोजित हुई।जिला महामंत्री हनुमान सिंह सोलंकी ने बताया कि बैठक में 22 दिसम्बर को जयपुर के भवानी निकेतन क्षत्रिय युवक संघ के 75वें स्थापना दिवस व हिरेक जयन्ती की तैयारी को लेकर विचार-विमर्श कर तय किया गया कि जिले से राजपूत समाज के लाेग जयपुर कार्यक्रम में सम्मिलित होगें।बैठक में पुलिस उपाधीक्षक भवानी सिंह, जगदीश सिंह, राजपूत युवा संरक्षक चन्द्रवीर सिंह चौहान, धर्मेन्द्र सिंह राजावत, हनुमान सिंह खरेडा, रघुराजसिंह प्यावडी, तहसील अध्यक्ष उमरावसिंह सोलंकी, देवेन्द्रसिंह राणावत, धनराजसिंह खरेडा, भगवान सिंह राजावत, हरिराज सिंह नरूका उम्मेद सिंह सोलंकी, नटवर सिंह फुलेता, शिवराज सिंह सोलंकी, खान सिंह राजावत आदि मौजूद रहे।