पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
देश-विदेश में खास पहचान रखने वाले टोंक के नमदा उत्पाद के निर्माण से जुड़ी महिलाओं के लिए मंगलवार को मोटिवेशन कैंप का आयोजन किया गया।एमएसएमई विकास संस्थान व एमएसएमई मंत्रालय भारत सरकार, नमदा क्लस्टर टोंक, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जयपुर जिला उद्योग केंद्र, जिला अग्रणी बैंक, टोंक विकास आयुक्त (हैंडीक्राफ्ट) जयपुर हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद, जयपुर और शिव शिक्षा समिति राणोली के संयुक्त तत्वावधान में बमोर गेट के पास जानकीबाई धर्मशाला में नमदा टाॅयस के लिए आयोजित औद्योगिक अभिप्रेरणा शिविर में एमएसएमई विकास संस्थान के सहायक निदेशक अजय शर्मा ने नमदे के खिलौने बनाकर अच्छा मुनाफा कमाने के प्रति शिविरार्थी महिलाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि नमदा उद्योग से जुड़ी महिलाओं को इस स्कीम से अवगत करवाया गया। साथ ही आर्टिजन कार्ड बनवाने के लिऐ भी उन्हे प्रेरित किया गया। शर्मा ने क्लस्टर योजना के तहत एक काॅमन फैसिलिटी सेंटर का निर्माण टोंक मे बनाए जाने बात कहते हुए कहा कि इससे कलस्टर से जुडी ट्रेनिंग, राॅ मेटेरियल, डिजाइन पैकेजिंग आदि की सुविधाए मिल सकती हैं। एमएसएमई डीई जयपुर के अन्वेशक बलराम मीणा ने टाॅय फेयर, डिजाइन क्लिनिक, उद्यम रजिस्ट्रेशन, जिला उद्योग केंद्र के सहायक निदेशक सुलतान मीना ने राजस्थान सरकार पोलीसीयस और योजनाए नमदा टाॅय एमएसएमई, लीड जिला बैंक एडीएम सरोज मीना ने बैंक की योजनाओं और एचपीओ जयपुर महेन्द्र मीना ने हेण्डीक्राफ्ट की जानकारी दी। शिव शिक्षा समिति राणोली से परियोजना अधिकारी पूनम जोनवाल ने संस्था के कार्यों व नमदा टाॅय की बारे मे बताया। इस दौरान एमएसएमई से एक्स प्रोजेक्ट मेनेजर एसआई खान, नुरमोहम्मद, मो. सादिक, चाइल्डलाइन से निसार अहमद, कमलेश सैनी, राहुल गजरा, शाजिया परवीन उपस्थित रहे।
पॉजिटिव- आज आपकी प्रतिभा और व्यक्तित्व खुलकर लोगों के सामने आएंगे और आप अपने कार्यों को बेहतरीन तरीके से संपन्न करेंगे। आपके विरोधी आपके समक्ष टिक नहीं पाएंगे। समाज में भी मान-सम्मान बना रहेगा। नेग...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.