हादसा:अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल

उनियारा2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

उनियारा गुलाबपुरा नेशनल हाईवे 148 डी पर नाहरा डींग के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। बूंदी जिले के नाहरी समीधी निवासी हनुमान मीणा एवं राजेश मीणा बाइक द्वारा मंगलवार की देर रात पलाई से उनियारा की तरफ आ रहे थे कि नाहरा डींग के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक के टक्कर मार दी। जिससे बाइक में सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए । दुर्घटना की सूचना पर पलाई टोल प्लाजा की एंबुलेंस मौके पर पहुंची।

एंबुलेंस की सहायता से घायल को उनियारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टर महेंद्र शर्मा एवं कंपाउंडर राजेंद्र चौधरी ने प्राथमिक उपचार घायलों को किया। मगर राजेश मीणा 32 वर्ष के होश नहीं आने एवं हनुमान मीणा 37 वर्ष के गंभीर घायल होने पर जिला मुख्यालय से अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। थाना प्रभारी राधाकिशन मीणा एवं एएसआई महावीर शर्मा को सूचना मिलने पर पहुंचे एवं घायलों से जानकारी ली।