शहर के छोटादेवी गांधी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को नि:शुल्क यूनिफॉर्म वितरण व मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रभजोत गिल उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकुमार विश्नोई ने की। विशिष्ट अतिथि प्रतिपक्ष नेता व पार्षद नारायण रंगा, सीबीईओ प्रभारी हिंगलाजदान, पोकरण तहसीलदार रणछोडलाल, स्वास्थ्य विभाग के डॉ. मंयकसिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते मुख्य अतिथि एवं एसडीएम प्रभजोत गिल ने कहा कि सरकार द्वारा शुरू की गई यह योजना बच्चों के लिए वरदान साबित होगी। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ बच्चों को मिलेगा। उन्होंने अधिकारियों को इस योजना को सफल बनाने के लिए पूर्ण रूप सहयोग करें तथा इस योजना का लाभ अधिक से अधिक बच्चों को मिल सके। गिल ने सभी अधिकारियों को सरकार द्वारा शुरू की गई योजना के बारे में विस्तारपूर्वक बताया है तथा इस योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर वरिष्ठ लिपिक कमल पालीवाल, कनिष्ठ लिपिक लालसिंह, कोजाराम ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। शहर के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म वितरण किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने यूनिफॉर्म को देखकर उत्साहित देखे तथा उनके चेहरों पर रौनक देखने को मिली। विद्यार्थियों ने अधिकारियों के साथ-साथ गहलोत द्वारा शुरू की गई योजनाओं की प्रशंसा की।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.