भास्कर संवाददाता|जैसलमेर शहर के गड़ीसर रोड पर सांई बाबा मंदिर के पास मंगलवार सुबह करीब 11.30 बजे एक हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक सवार तेज गति से आ रहे ट्रोले की चपेट में आ गया और टायर के नीचे कुलचने से मौत हो गई। बाइक सवार अशोक कुमार भील(21) पुत्र प्रेम कुमार भील निवासी भील बस्ती की मौत हो गई। वहीं ट्रोला चालक ट्राेले के साथ मौके से फरार हो गया। घटना स्थल पर आसपास के लोग जमा हो गए। वहीं लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायल को जवाहर अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने नाकाबंदी करवाकर ट्रोला सहित चालक साहू खान निवासी फलेडी व उसके साथी को ट्रांसपोर्ट नगर से दस्तयाब कर थाने लेकर आए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। गौरतलब है कि इस सड़क पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं।
नो एंट्री के बावजूद भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध नहीं जैसलमेर शहर में बड़े भारी वाहनों का दिन में प्रवेश निषेध है। पुलिस ने भारी वाहनों का प्रवेश निषेध खिलकर बेरिकेड्स लगा कर खानापूर्ति कर दी है। यातायात कर्मियों के पास से धड़ल्ले से भारी वाहनों की आवाजाही हो रही है। लेकिन यातायातकर्मी आंख मूंद कर बैठे है। पुलिस द्वारा भारी वाहनों के शहर में प्रवेश पर रोक नहीं लगाई जा रही है। रोक टोक के अभाव में भारी वाहनों की आवाजाही शहर में बढ़ चुकी है। पूर्व में भी भारी वाहनों की चपेट में आने से लोग जान गवां चुके है। हादसा होने के बाद जिम्मेदार हरकत में आते है। दो चार दिन कार्रवाई होती है उसके बाद फिर से पुराना रवैया अपना लेते है।
^तेज गति से लापरवाही पूर्वक ट्रोला चलाते हुए चालक ने एक बाइक सवार को कुचल दिया। जिससे बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस द्वारा ट्रोला व ट्रोला चालक व साथी को दस्तयाब कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। कमल किशोर, शहर कोतवाल
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.