हादसा:हिरण को बचाने के प्रयास में पलटी गाड़ी

जैसलमेर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

पंचायत समिति सांकड़ा के ग्राम पंचायत छायण से चार किलोमीटर दूरी पर हिरण को बचाने के प्रयास में गाड़ी असंतुलित हो गई तथा गाड़ी पलटी खा गई। जानकारी के अनुसार छायण से चार किलोमीटर बागथल के पास गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया तथा अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। गाड़ी चालक वासुदेव पुत्र कन्हैयालाल जाजड़ के बाल बचे। वहीं गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।

खबरें और भी हैं...