समापन समारोह:आई कृपा सैनिक एकेडमी के चौथे बैच का समापन समारोह आयोजित

जैसलमेर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

स्थानीय शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में रविवार को आई कृपा सैनिक एकेडमी के चौथे बैच का समापन समारोह आयोजित किया गया। आई कृपा सैनिक एकेडमी जैसलमेर जिले में युवाओं को सैन्य प्रशिक्षण देकर सेना की तैयारी करवाते है। आई कृपा सैनिक एकेडमी के चौथे बैच में 150 युवाओं द्वारा सैन्य प्रशिक्षण लिया गया। चौथे बैच के समापन के अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश शारदा, रिटायर्ड पुलिस उप अधीक्षक छुगसिंह सोढा, सवाईसिंह देवड़ा, सवाईसिंह गोगली, कैप्टेन प्रयागसिंह, पदमसिंह पूनमनगर, मालमसिंह जामडा, मुकेश हर्ष, नरेंद्रसिंह बैरिसियाला व मनोहरसिंह कुंडा के सानिध्य में आयोजित किया गया। जिसमें अतिथियों द्वारा चौथे बैच के सभी प्रशिक्षणार्थियों को सम्मानित किया गया। एकेडमी के संचालक प्रयागसिंह भैंसड़ा ने बताया कि इस बैच के सभी प्रशिक्षणार्थियों को टीशर्ट व पेंट भेंट स्वरुप दिए गए। उन्होंने बताया कि एकेडमी में अब तक तीन बैच में 131 प्रशिक्षणार्थियों का चयन सेना में हो चुका है। वहीं चौथे बैच में 150 युवाओं ने प्रशिक्षण लिया। इस अवसर पर एकेडमी द्वारा कुपवाड़ा में सेना में कार्यरत राजूसिंह के आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में गोली लगने के बावजूद साहस के साथ आतंकियों से मुकाबला करते शहीद हो गए। इस अदम्य साहस के सम्मान में एकेडमी ने राजूसिंह के पिता हुक्मसिंह का सम्मान किया गया। साथ ही पांच बालिकाओं को विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन विशनसिंह लौद्रवा ने किया। इस अवसर पर रिटायर पुलिस उप अधीक्षक छूगसिंह सोढ़ा ने चौथे बैच में सेना में चयनित होने वाले सभी युवाओं का सम्मान करने का आह्वान किया।

खबरें और भी हैं...