कलेक्टर टीना डाबी के निर्देशानुसार जिले में त्रिस्तरीय जनसुनवाई एवं परिवेदनाओं के त्वरित निस्तारण की कार्रवाई को दिसंबर के पहले गुरुवार को जिले की सभी ग्राम पंचायतों में जनसुनवाई का कार्यक्रम ब्लॉकवार आयोजित किया जाना है। सहायक निदेशक लोक सेवाएं जैसलमेर सांवरमल रैगर ने बताया कि जिले के जैसलमेर, पोकरण, भणियाणा तथा फतेहगढ़ के सभी उपखंड अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे मुख्य सचिव द्वारा प्रदत्त दिशा निर्देशों की पालना के तहत दिसंबर के पहले गुरुवार को सुबह 11 बजे से जनसुनवाई शिविर आयोजित किए जाने है। इसके साथ ही जनसुनवाई के प्रभावी पर्यवेक्षण एवं राज्य स्तर से सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए जैसलमेर ब्लॉक के लिए ग्राम पंचायत रुपसी, सम ब्लॉक के लिए ग्राम पंचायत कनोई और सांकड़ा ब्लॉक के लिए ग्राम पंचायत गोमट में आयोजित होने वाली ग्राम स्तरीय जनसुनवाई वीसी के माध्यम से जुड़ेगी। उन्होंने बताया कि जनसुनवाई के दौरान उपखंड अधिकारियों द्वारा निर्धारित चक्रीय क्रम का अधिकारी आवश्यक रुप से जनसुनवाई में प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए पहुंचे और इसकी प्रभावी मॉनिटरिंग तथा पर्यवेक्षण सुनिश्चित करें तथा अनुपस्थित पाएं जाने वाले अधिकारियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएं। निर्देशानुसार जनसुनवाई में प्राप्त होने वाली परिवेदनाओं का सुव्यवस्थित ढंग से दर्ज करने तथा आवेदक को रसीद दिए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश प्रदान किए गए हैं। इसके साथ जनसुनवाई में प्राप्त संपूर्ण परिवेदनाओं को तीन दिनों के अंदर संपर्क पोर्टल पर संबंधित ईवेंट में दर्ज किए जाने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है। उल्लेखनीय हैं कि हर ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम में परिवाद आवश्यक रुप से प्राप्त किया जाएं और किसी भी ग्राम पंचायत में परिवाद की संख्या शून्य स्थिति में नहीं रहें इसकी सुनिश्चितता करें। जनसुनवाई के दिन प्राप्त होने वाले परिवादों के संबंध में की गई निस्तारित एवं लंबित प्रकरणों की सूचना जिला कार्यालय को अनिवार्य रुप से भिजवाया जाना सुनिश्चित करेंगे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.