जैसलमेर की गड़ीसर लेक पर दीप माला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एमएलए और कलेक्टर समेत कई जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने दीपक जलाकर गड़ीसर लेक को रोशनी से गुलजार किया। दीप माला कार्यक्रम में देसी-विदेशी सैलानियों ने भी दीप जलाएं।
राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन की पहल पर नगर परिषद, नगर विकास न्यास व पर्यटन विभाग के जॉइंट वेंचर में दीपावली के पर्व पर स्वर्ण नगरी स्थित गड़ीसर सरोवर पर सोमवार शाम को दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ। जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदेव,कलेक्टर टीना डाबी,यूआईटी सचिव सुनीता चौधरी और तहसीलदार निर्भाराम कोडेचा ने अपने हाथों से दीप जलाकर उत्सव का आगाज किया। देसी-विदेशी सैलानियों ने भी अपने हाथों से दीप जलाकर दीपावली पर्व का भरपूर आनंद उठाया। इस दौरान लोक कलाकारों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर सबका दिल जीत लिया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.