मांग:कार्मिकों को संविदा में सम्मिलित करने की मांग

जैसलमेर7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

प्रधान मुकनसिंह राजपुरोहित ने गुरुवार को सीएम गहलोत को ज्ञापन भेजकर सरकार की नवीन संविदा सेवा नियमों में प्लेसमेंट एजेंसी, ठेका प्रथा से लगे कार्मिकों को शामिल करने की मांग की गई। बताया कि राजस्थान के विभिन्न राजकीय विभागों में कार्यरत प्लेसमेंट एजेंसी व सेवा प्रदाता फर्म इत्यादि अन्य माध्यमों से कम्प्यूटर ऑपरेटर पदों पर कार्यरत अस्थाई कर्मियों को संविदा नियम 2022 के लिए एडॉप्ट करते हुए नियमित किया जाए। कम्प्यूटर ऑपरेटर कार्मिक विगत कई वर्षों से राजकीय विभागों में अपनी नियमित सेवाएं न्यूनतम वेतन पर दे रहे हैं।

आज के समय में बढ़ती महंगाई से इतने कम वेतन में अब इनकी आर्थिक स्थिति बिगड़ती जा रही हैं। विगत दिनों में सरकार की ओर से संविदा कर्मियों को नियमित करने का फैसला लिया गया हैं। इससे युवा वर्ग में उत्साह व सरकार के प्रति सकारात्मक भाव उत्पन्न हुआ हैं।