कियारा-सिड की शादी के फंक्शन शुरू हो गए हैं। जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ में दूल्हा-दुल्हन के साथ उनके रिश्तेदार पहुंच चुके हैं। नाच-गानों के साथ रस्में निभाई जा रही हैं। सिद्धार्थ की नानी भी अपने दोहिते की शादी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। शनिवार को एयरपोर्ट पर भास्कर से उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की।
स्टार कपल के बॉलीवुड से लेकर बिजनेस फैमिली के दोस्त भी सूर्यगढ़ आ चुके हैं। मेहमानों की खातिरदारी के लिए भी खास इंतजाम किया गया है। हर गेस्ट को अटेंड करने के लिए एक अटेंडर साथ रहेगा। मेहमानों की खातिरदारी में किसी तरह की कमी नहीं छोड़ी जा रही है। उनके रहने से लेकर खाने के विशेष इंतजाम किए गए हैं। 10 देशों की 100 से ज्यादा डिश का स्वाद गेस्ट ले सकेंगे। 50 से ज्यादा स्टॉल पर 500 वेटर व्हाइट ड्रेस कोड में मेहमानों को खाना परोसेंगे। 150 से ज्यादा टेक्निकल एक्सपर्ट और स्टाफ को भी मुंबई और दिल्ली से बुलाया गया है।
शादी के हर फंक्शन के लिए स्पेशल अरेंजमेंट है। म्यूजिक पार्टी के लिए इंडस्ट्री की कई पार्टी की शान बढ़ा चुके डीजे गणेश डेस्टिनेशन वेडिंग पर रविवार को ही आ चुके हैं। कियारा की दोस्त ईशा अंबानी की शादी में भी गणेश का ही डीजे था।
म्यूजिक नाइट में कियारा-सिड की परफॉर्मेंस
सूर्यगढ़ पैलेस में सोमवार रात संगीत का प्रोग्राम होगा। कियारा-सिड के साथ ही उनके दोस्त और रिश्तेदारों की परफॉर्मेंस होगी। बॉलीवुड के साथ ही फ्यूजन गाने डीजे पर बजेंगे।
डीजे गणेश की बीट पर नाचेंगे गेस्ट
बड़े-बड़े बॉलीवुड स्टार को अपनी बीट पर डांस कराने वाले डीजे गणेश अब कियारा-सिड की शादी में आए हैं। डीजे गणेश ने अब तक 30 से ज्यादा देशों में परफॉर्म किया है। बॉलीवुड में करण जौहर की बर्थडे पार्टी में परफॉर्मेंस के बाद फेम मिला था। इसके बाद उन्होंने ईशा अंबानी की सगाई, ऋचा चड्ढा और अली फैजल की शादी में अपनी बीट्स पर सबको नचाया था। अब वे कियारा-सिड की शादी में रंग जमाने आए हैं।
शादी में हरि और सुखमणि की परफॉर्मेंस होगी खास
सोमवार को म्यूजिक नाइट और शादी को खास बनाने के लिए हरि और सुखमणि बैंड को बुलाया गया है। दोनों ने कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी में भी परफॉर्म किया था। हरि और सुखमणि इंग्लिश और पंजाबी गानों को मिक्स करके गाते हैं। दोनों का बैंड गाने की शुरुआत अंग्रेजी लाइन से करता है। उसके बाद फोक और सूफी गानों की लाइन और पंजाबी में गाना गाते हैं। इनमें मधनिया, छल्ला, बूहे बरियान, यारियां और लट्ठे दी चादर जैसे गानों को अपना वर्जन दिया। ये काफी फेमस हुए हैं।
हाई प्रोफाइल शादियों में करते परफॉर्म
हरि और सुखमणि मलिक दोनों 2008 में मिले थे। इसके बाद दोनों ने 2009 में अपना बैंड बनाया था। दोनों मिलकर 10 गाने बनाए थे। दोनों का बैंड लाइव कन्सर्ट, बॉलीवुड एक्टर और हाई प्रोफाइल शादियों में परफॉर्म करता है।
कियारा के भाई अपनी बहन और जीजा लिए देंगे सॉन्ग परफॉर्मेंस
एक और खास जानकारी सामने आ रही है। कियारा आडवाणी के भाई मिशाल आडवाणी ने अपनी बहन और जीजा के लिए एक स्पेशल परफॉर्मेंस तैयार की है। वे दोनों के लिए एक स्पेशल सॉन्ग गाएंगे। मिशाल एक रैपर, कंपोजर और म्यूजिक डायरेक्टर हैं। उन्होंने अपना पहला ट्रैक ‘नो माय नेम’ नवंबर 2022 में रिलीज किया था।
शाहिद-करण करेंगे डोला-रे-डोला पर डांस
म्यूजिक में शाहिद कपूर और करण जौहर की साथ में भी एक परफॉर्मेस होगी। दोनों देवदास फिल्म के डोला-रे-डोला गाने पर डांस कर सकते हैं। इसका जिक्र खुद दोनों ने कॉफी-विद-करण में किया था। शो में कियारा भी मौजूद थी। बता दें कि कियारा और शाहिद की जोड़ी को कबीर सिंह फिल्म में काफी पसंद किया गया था। अपनी दोस्त की शादी में वे वाइफ मीरा राजपूत के साथ रविवार को पहुंच चुके हैं। वहीं करण भी दोनों के कॉमन फ्रेंड हैं। करण ने ही सिद्धार्थ को फिल्मों में स्टूडेंट-ऑफ-द-ईयर से पहला ब्रेक दिया था।
10 देशों की 100 से ज्यादा डिश
शादी में 10 देशों की 100 से ज्यादा डिश मेहमानों को परोसी जाएगी। खाने में इटेलियन, चाइनीज, अमेरिकन, साउथ इंडियन, मेक्सीकन, राजस्थानी, पंजाबी, गुजराती फूड भी शामिल है। राजस्थानी डिश के तौर पर दाल-बाटी चूरमा, बाजरे की रोटी और खिचड़ी भी है। मिठाई में जैसलमेर का घोटवां लड्डू है। पंजाबी बॉय सिद्धार्थ ने अपने पंजाब और दिल्ली से आए मेहमानों का भी खास ख्याल रखा है। उन्होंने पंजाब की खास डिश मक्के की रोटी के साथ पालक-सरसों के साथ ही दिल्ली के मेहमानों के स्पाईसी फूड का इंतजाम किया है। जिसमें छोटे भटोरी भी शामिल है। 50 से ज्यादा स्टाल को लगाया जाएगा। शादी के लिए 500 वेटर अपने ड्रेस कोड में होंगे। एक-एक गेस्ट की खातिरदारी की जिम्मेदारी एक-एक वेटर को दी गई है।
3 दिन के खाने के लिए 50 स्टॉल
शादी में आए मेहमानों के लिए तीन दिन तक खाने का इंतजाम होगा। शादी का काम देख रही मुंबई की इवेंट कंपनी ने मेहमानों को लजीज खाना खिलाने के लिए 50 स्टॉल लगाई है। हर स्टॉल पर दो से तीन डिश रखी जाएगी। स्टॉल पर हर देश की फेमस डिश के नाम का साइन बोर्ड भी लगा होगा। स्टॉल लगाने का काम शनिवार को पूरा हो गया था। इसके अलावा ब्रेकफास्ट, लंच में भी कई डिश रखी गई है।
मिठाई में होगा जैसलमेर का घोटूवां लड्डू
घोटूवां लड्डू जैसलमेर की फेमस मिठाई है। इसकी डिमांड इतनी है कि इसकी कम से कम 50 दुकानें अकेले जैसलमेर में हैं। यहां होने वाली हर आम से लेकर रॉयल वेडिंग में इसकी डिमांड रहती है। यह देशभर में पसंद की जाती है। जैसलमेर के लोग जो देश के अलग-अलग शहरों में रहते है वे ऑर्डर पर मंगवाते हैं। जैसलमेर आने वाले देशी-विदेशी टूरिस्ट भी इसे अपने साथ ले जाते हैं।
व्हाइट पैंट-शर्ट और सिर पर पगड़ी पहनकर परोसेंगे खाना
इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ने शादी में प्राइवेसी को बनाए रखने के लिए वेटरों की टीम मुम्बई और दिल्ली से बुलाई है। शादी में लोकल लोगों को किसी भी काम के लिए नहीं लगाया जा रहा है। करीब 500 वेटर की टीम को बुलाया गया है। 200 वेटर मुंबई से हैं। वेटर के लिए व्हाइट पैंट-शर्ट और सिर पर पगड़ी का ड्रेस कोड तय किया गया है। इवेंट मैनेजमेंट के वेटरों की टीम के साथ होटल का स्टाफ भी मदद करेगा।
शादी को खास बनाने के लिए 150 से ज्यादा स्टाफ आया
500 वेटर के अलावा शादी को खास बनाने के लिए अलग-अलग काम संभालने के लिए 150 से ज्यादा लोगों का स्टाफ मुंबई और दिल्ली से आया है। इनमें इवेंट कंपनी का स्टाफ, मेकअप आर्टिस्ट, हेयर स्टाइलिस्ट, सैलून, म्यूजिकल नाइट में परफॉर्म करने वाले, फोटोग्राफर, वेडिंग शूट का स्टाफ शामिल है।
वेडिंग केक काटेंगे कियारा और सिद्धार्थ
कियारा और सिद्धार्थ की शादी हिंदू रीति-रिवाज से होगी। वो सात फेरे लेंगे। साथ ही, वे वेस्टर्न कल्चर में वेडिंग केक भी काटेंगे। शादी का केक राहुल सहदेव और प्रणय सुभाष बनाएंगे। दोनों मुंबई से आएंगे। शादी की सभी रस्में पूरी होने के बाद कियारा और सिद्धार्थ वेडिंग केक काटेंगे।
राजस्थानी कल्चर नाइट भी होगी
शादी में आए गेस्ट के लिए होटल की तरफ से राजस्थानी कल्चर नाइट के कार्यक्रम रखे जाएंगे। रात को सनसेट पेटियो गार्डन में होटल के देसी कलाकार राजस्थानी लोक गीत, सूफी और फोक गानों की परफॉर्मेंस देंगे। इसके साथ ही कालबेलिया डांस की भी परफॉर्मेंस होगी। फंक्शन सनसेट पेटियो गार्डन के अलावा लेक साइड और सेलिब्रेशन गार्डन में भी होंगे।
कियारा के परिवार से 10 लोग आए
कियारा के परिवार से 10 लोग आए हैं। इनमें उनके पिता जगदीप आडवाणी, मां गेनेविव आडवाणी, ईशान आडवाणी और दादी शामिल हैं। उनका भाई मिशाल आडवाणी रविवार शाम को आया था। इसके अलावा चाची सुमिता आडवाणी, चाचा हरीश आडवाणी, नानी वैलेरी आडवाणी, मौसी शाहीन अग्रवाल, रिश्तेदार इशिता आडवाणी, कर्मा विवाण 5 फरवरी को पहुंचे हैं।
कियारा के गेस्ट में अंबानी फैमिली
शादी में कियारा की गेस्ट लिस्ट में बॉलीवुड के साथ ही बिजनेस फैमिली के लोग भी हैं। सबसे खास उनकी चाइल्डहुड फ्रेंड ईशा अंबानी है। ईशा अपने पति के साथ रविवार रात करीब 9.30 बजे अपने प्राइवेट चार्टर से जैसलमेर एयरपोर्ट पहुंची थीं। यहां से सीधे सूर्यगढ़ गईं। इसके अलावा कियारा के बॉलीवुड के दोस्त शाहिद कपूर अपनी वाइफ मीरा कपूर और करण जौहर के साथ रविवार सुबह आ गए थे।
सिद्धार्थ के परिवार से 17 लोग आए
सिद्धार्थ मल्होत्रा की फैमिली से 17 लोग आए हैं। सिद्धार्थ अपने पिता सुनील मल्होत्रा, मां रिमा मल्होत्रा, भाई हर्षद मल्होत्रा, पूर्णिमा मल्होत्रा के साथ 4 फरवरी की रात करीब 8 बजे आए थे। 6 फरवरी को उनके मामा जयदीप भल्ला, मामी एरासेली, नानी हरचरन भल्ला, भतीजी अवानी, बुआ अम्बिका होरा, फूफा अशोक होरा, कजिन रोहन मल्होत्रा, मोमिना नूर, इशीता भारद्वाज, वैभव भारद्वाज, बुआ का लड़का अर्जुन होरा, अर्जुन की पत्नी जोया होरा, भतीजा अधिराज मल्होत्रा शादी में पहुंचे। एयरपोर्ट पर भास्कर ने सिद्धार्थ की नानी से बात भी की। उन्होंने कहा कि वे बहुत एक्साइटेड और खुश हैं।
कियारा से ज्यादा सिद्धार्थ के गेस्ट
दिल्ली बॉय सिद्धार्थ की गेस्ट लिस्ट कियारा से बड़ी है। इसमें उनकी मम्मी की भी फ्रेंड्स शामिल हैं। ये गेस्ट दिल्ली और पंजाब से आए हैं। सिद्धार्थ-कियारा के कॉमन फ्रेंड करण जौहर दोनों की लिस्ट में शामिल थे। सिद्धार्थ की तरफ से बॉलीवुड से एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, फिल्म प्रोड्यूसर आरती शेट्टी, फिल्म प्रोड्यूसर पूजा शेट्टी, बॉलीवुड एक्टर शाहरुख की दोस्त काजल आनंद, एक्टर करण वोहरा, रिया वोहरा, फिल्म प्रोड्यूसर अमप्रीतपाल सिंह बिंद्रा, फिल्म डायरेक्टर एंड राइटर सकून बत्रा, एक्ट्रेस गौरी बब्बर, एक्टर रोहित बक्शी, क्लब महिंद्रा से रमींद्र बेदी, किम्पी बेदी, गनीव बेदी शादी में आएंगे।
तीन एजेंसियों को सुरक्षा का जिम्मा
कियारा-सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शादी में सिक्योरिटी का जिम्मा बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के पूर्व बॉडीगार्ड यासीन उगल समेत तीन अलग-अलग एजेंसियों को सौंपा है। यासीन उगल की सिक्योरिटी एजेंसी के 100 से ज्यादा गार्ड होटल में लगाए गए हैं। शादी में आने वाले करीब 150 गेस्ट की सिक्योरिटी की जिम्मेदारी इन गार्ड पर रहेगी। हर गेस्ट के कमरे के बाहर और होटल के चप्पे-चप्पे पर गार्ड को लगाया गया है। एजेंसियों के गार्ड ने कियारा-सिद्धार्थ के आने से पहले सूर्यगढ़ का जायजा लिया था। मुंबई से 15 से 20 सिक्योरिटी गार्ड की एक अलग टीम शनिवार को जैसलमेर पहुंची थी। उनके पास ऑटोमेटिक हथियार हैं। 25 से 30 सिक्योरिटी गार्ड ईशा अंबानी के भी लगे हैं। होटल के आस-पास भीड़ न हो, इसलिए पुलिस जाप्ता भी तैनात रहेगा।
लस्ट स्टोरीज की पार्टी में हुई थी मुलाकात
करण जौहर के चैट शो में कियारा ने कहा था कि लस्ट स्टोरीज की रैपअप पार्टी थी, जहां हम अचानक ही मिले और मैं उस रात को नहीं भूल सकती हूं। कियारा इसके बाद आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की मुलाकात फिल्म शेरशाह के सेट पर हुई थी। दोनों ने एक-दूसरे के साथ इस फिल्म में काम किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी।
पूरी खबर पढ़ें-
कियारा-सिड ने क्यों चुना सूर्यगढ़:रात में सोने की तरह चमकता है; कमरों का किराया 2 लाख तक, इसमें 5 हवेलियां...92 बेडरूम
कियारा-सिद्धार्थ की शादी के गीतों की मिठास जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ में सुनाई देने लगी है। लग्जरी गाड़ियां एयरपोर्ट से लेकर सूर्यगढ़ के बीच दौड़ रही हैं और गाड़ी रुकते ही मीडिया के कैमरों की फ्लैश की चमक देखने को मिल रही है।
दूल्हा-दुल्हन भी अपने-अपने परिवार के साथ पहुंच चुके हैं। आज से मेहमानों का आना शुरू हो जाएगा। कियारा की स्कूल फ्रेंड ईशा अंबानी के भी आज आने की संभावना है।
इस रॉयल वेडिंग के चर्चे पूरे देश में हैं। लोगों में क्रेज है- शादी कैसे होगी, क्या खास इंतजाम होंगे, कियारा का ब्राइडल लुक क्या होगा, क्या पहनेंगी? (पूरी खबर पढ़ें...)
कियारा-सिड की शादी में हर 10 फीट पर गार्ड-कैमरे:150 से ज्यादा गार्ड ऑटोमेटिक हथियार के साथ तैनात, होटल स्टाफ का मोबाइल भी लिया
शुभ विवाह
कियारा आडवाणी संग सिद्धार्थ मल्होत्रा
दिनांक- 7 फरवरी 2023
विवाह स्थल- होटल सूर्यगढ़, जैसलमेर
बॉलीवुड स्टार कियारा-सिद्धार्थ को दूल्हा-दुल्हन के रूप में देखने को हर कोई बेताब है। शादी के लहंगे में कियारा और शेरवानी में सिद्धार्थ की एक झलक फैंस देखना चाहते हैं। मगर फैंस को थोड़ा और वेट करना होगा। इस रॉयल वेडिंग की फोटो और वीडियो सामने आना इतना आसान नहीं होगा। दोनों ने अपनी शादी को बिल्कुल प्राइवेट रखा है। सूर्यगढ़ में भी हाई सिक्योरिटी चारों ओर लगी हुई है। (पूरी खबर पढ़ें...)
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.