जैसलमेर के धोलिया गांव के पास रेलवे फाटक संख्या 100 के पास ट्रेन की चपेट में आने से ट्रैक्टर ट्रॉली टूट कर बिखर गई। घटना के दौरान ट्रैक्टर ड्राइवर ने ट्रैक्टर छोड़ भागकर अपनी जान बचाई। इस तरह बड़ा हादसा होने से टल गया। ट्रेन से ट्रैक्टर की टक्कर के बाद करीब 15 से 20 मिनट ट्रेन भी रुकी रही उसके बाद हुई रवाना। मौके पर पहुंचे रेलेवे के अधिकारी और लाठी पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रहे हैं। लाठी थाना प्रभारी अशोक ने बताया कि शुक्रवार देर शाम हुए इस हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली टूटी है बाकी किसी को चोट नहीं आई।
अंडर ब्रिज के काम के चलते नहीं मिल रहा रास्ता
लाठी थाना प्रभारी अशोक ने बताया कि शुक्रवार देर शाम गंगानगर एक्सप्रेस जैसलमेर से लाठी से होते हुए गंगानगर की तरफ जा रही थी। धोलिया-रतन की बस्सी के बीच रेलवे फाटक संख्या 100 के पास चारा भरकर एक ट्रैक्टर ट्रॉली रेलवे ट्रैक को पार कर रही थी। इस दौरान अचानक रेल को आते देख ट्रैक्टर के ड्राइवर ने भागकर अपनी जान बचाई। ट्रेन की ट्रैक्टर ट्रॉली से टक्कर हो गई। घटना के बाद कुछ दूरी पर रेल रुक गई। करीब 15 से 20 मिनट तक रेल रुकी रही। घटना की जानकारी मिलने पर रेलवे विभाग के अधिकारी और लाठी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच की। उन्होंने बताया कि धोलिया गांव से रतन की बस्सी व खेतों की तरफ जाने के रास्ते पर रेलवे फाटक संख्या 100 स्थित है जिस पर अंडर ब्रिज का काम करवाया जा रहा है। ठेकेदार की ओर से पटरियों के दोनों तरफ सड़क तोड़ दी गई है, लेकिन अभी तक कोई अस्थायी रास्ता नहीं बनाया गया है। जिसके कारण ग्रामीणों व किसानों को मजबूरी में रेलवे ट्रैक के ऊपर से जाना पड़ता है। ऐसे में हादसे की आशंका बनी रही रहती है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.