जैसलमेर यूआईटी चेयरमैन की घोषणा होने की संभावना:सरकार के 4 साल पूरे होने पर भी 14 जिलों में नहीं हुई नियुक्तियां

जैसलमेर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
जैसलमेर। यूआईटी चेयरमैन के पद के लिए संभावित चेहरे बाएं से निर्मल रेयाणी, अशोक तंवर, सुनीता भाटी और पवन सुदा।

राजस्थान में राजनीतिक नियुक्तियों में 14 जिलों में यूआईटी चेयरमैन की घोषणा बाकी रही है। जिसमें जैसलमेर यूआईटी चेयरमैन का पद भी शामिल है। प्रदेश में कांग्रेस सरकार को 4 साल पूरे होने जा रहे हैं मगर अशोक गहलोत और सचिन पायलट की आपसी घमासान में जिले की सबसे बड़ी घोषणा बाकी रह गई थी। मगर अब सुलह होने के बाद से बहुत जल्द यूआईटी चेयरमैन की घोषणा होने के आसार नजर आने लगे हैं। जैसलमेर में अब यूआईटी चेयरमैन के नामों पर चर्चा होने लग गई है।

जैसलमेर यूआईटी चेयरमैन का लंबा इंतजार अब खत्म होने जा रहा है, इसको देखते हुए चेयरमैन के पद के लिए भी कांग्रेस के दावेदार तैयार हो गए हैं। इनमें से प्रमुख रूप से निर्मल रेयाणी, सुनीता भाटी, पवन सुदा और अशोक तंवर का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है। हालांकि अभी तक किसी एक नाम पर मोहर नहीं लगी है, मगर कहा जा रहा है कि मंत्री शाले मोहम्मद और विधायक रूपा राम धनदेव की आपसी खींचतान को देखते हुए सीएम अशोक गहलोत खुद भी किसी नाम की घोषणा कर सकते हैं। हालांकि अब बहुत जल्द ये स्थिति स्पष्ट हो जाएगी मगर जैसलमेर के लोगों में कौन बनेगा यूआईटी चेयरमैन इस पर नजर बनी हुई है।