शाहरुख की फिल्म पठान देखने पोस्टर लेकर पहुंचे फैंस:बोले- ये देशभक्ति की मूवी, सभी देंखे, रिलीज पर काटा केक

जैसलमेर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
जैसलमेर। रमेश टॉकीज में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म पठान।

शाहरुख खान की फिल्म पठान जैसलमेर में केवल एक सिनेमा घर रमेश टॉकीज में रिलीज हुई। शाहरुख खान के फैंस फिल्म के पोस्टर और टी-शर्ट पहनकर पहुंचे। टॉकीज में केक काटकर फैंस का मुंह मीठा करवाया गया।

सिनेमाघर के मालिक का कहना है कि फिल्म बहुत ही अच्छी है और पब्लिक का भी फिल्म को लेकर काफी बढ़िया रुझान है। हालांकि बुधवार को रिलीज होने के कारण फिल्म हाउस फूल तो नहीं हो पाई लेकिन फिल्म की एडवांस बुकिंग लगातार जारी है।

फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो लिखा पोस्टर लेकर सिनेमाघर आए दर्शक।
फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो लिखा पोस्टर लेकर सिनेमाघर आए दर्शक।

जैसलमेर में नहीं दिखा बॉयकोट का असर
फिल्म बॉयकोट का अभियान जैसलमेर में भी सोशल मीडिया पर छाया था। सिनेमाघर मालिक दीपक कल्ला का कहना है कि बॉयकोट का केवल माहौल बनाया गया था, जैसलमेर में ऐसा कुछ भी नहीं है। उन्होंने बताया कि रुझान बहुत बढ़िया है और फैंस फिल्म को पसंद कर रहे है। फिल्म के शो काफी बढ़िया जा रहे हैं और उम्मीद है कि वीकेंड में छुट्टी के दौरान फिल्म हाउस फूल होगी।

केक काटकर शाहरुख के फैंस ने मनाया जश्न
रमेश टॉकीज में फिल्म के पहले शो के दौरान शाहरुख के कई फेंस सिनेमाघर में इकट्ठे हुए और पठान फिल्म का पोस्टर लेकर भी आए। शाहरुख के एक फेंस तालब खान अपने साथियों के साथ पठान का टी शर्ट पहनकर आए तथा फिल्म के पोस्टर लगा केक भी काटा। सबने लंबे समय बाद शाहरुख खान की फिल्म रिलीज होने पर सबको बधाई दी और मुंह भी मीठा करवाया।
शाहरुख खान के फैन तालब खान जंज ने बताया कि फिल्म बहुत ही बेहतरीन है और ये एक देशभक्ति की फिल्म है जिसे सबको देखना चाहिए। उन्होंने बताया कि शाहरुख खान ने कहा था कि सभी पॉजिटिव लोग इस फिल्म को देखेंगे तो हम सब मिलकर फिल्म का फ़र्स्ट डे फ़र्स्ट शो देखने आए हैं।

फिल्म के पोस्टर का केक लेकर सिनेमाघर आए फैंस, केक पर लिखा पठान ब्लॉक बस्टर है।
फिल्म के पोस्टर का केक लेकर सिनेमाघर आए फैंस, केक पर लिखा पठान ब्लॉक बस्टर है।
एक-दूसरे को केक खिलाकर खुशियां मनाते शाहरुख खान के फैंस
एक-दूसरे को केक खिलाकर खुशियां मनाते शाहरुख खान के फैंस
जैसलमेर के एक मात्र सिनेमाघर में लगी लाइन।
जैसलमेर के एक मात्र सिनेमाघर में लगी लाइन।