जैसलमेर के सोनार दुर्ग के परकोटे में सोमवार रात 10 बजे आग लग गई। पटाखे की चिंगारी 2 जगह सूखी घास में लग गई। धीरे-धीरे बढ़ने लगी। दुर्ग में रहने वाले लोगों ने परकोटे के अंदर से आग पर पानी डालकर बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग नहीं बुझी। 2 फायर ब्रिगेड ने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
पटाखों की वजह से सोनार दुर्ग के परकोटे की घास में आग लगी। आग सोमवार रात करीब 10 बजे के आस पास लगी। गौरतलब है कि इस सीजन मे अच्छी बारिश की वजह से सोनार दुर्ग के परकोटे में चारों तरफ अच्छी ख़ासी खास उग आई है। ये घास सूख जाने की वजह से इसने पटाखे की वजह से जल्द ही आग पकड़ ली। आग परकोटे में 2 जगह लगी। शिव रोड के दोनों तरफ से दूर से ही हर तरफ से सोनार किले के परकोटे के बाहर लगी आग दिखाई दे रही थी। लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना पर मौके पर आई 2 दमकलों ने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद सूखी घास में लगी आग बुझाया। अगर समय रहते आग को नहीं बुझाया जाता तो सोनार दुर्ग की परकोटे की दीवार को नुकसान हो सकता था।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.