वसुंधरा राजे सरकार में सार्वजनिक निर्माण विभाग के मंत्री पद पर रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता यूनुस खान एक दिवसीय पोकरण दौरे पर रहे। पूर्व मंत्री ने पोकरण के लाल किले में पहुंचने पर मुस्लिम समाज के लोगों ने साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान एडवोकेट अब्दुल रहमान, माड़वा सरपंच फजलदीन मेहर ने पूर्व मंत्री से मुलाकात कर कई मुद्दों पर चर्चा की गई। पूर्व मंत्री ने पोकरण फोर्ट में लोगों से मुलाकात कर म्यूजियम का अवलोकन कर फोर्ट प्रशासन द्वारा म्यूजियम में अच्छा रखरखाव करने पर जमकर सराहना की। पूर्व मंत्री ऊंजला गांव में एक शादी समारोह में भी शिरकत की। पूर्व मंत्री स्थानीय राजनीति की धरातल जानकारी भी जुटाते दिखे। केंद्र में मोदी सरकार की जमकर सराहना की और राज्य में गहलोत सरकार पर जमकर प्रहार किए। पूर्व कैबिनेट मंत्री यूनुस खान ने बताया कि राजस्थान सरकार सिर्फ 108 विधायकों की सरकार हैं। वहीं गहलोत सरकार में सबसे परेशान है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता का आरोप है सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट गुटबाजी से राजस्थान में विकास रूका है। पूर्व मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की जमकर सहराना की।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.