संविधान दिवस:ग्राम पंचायत पाबनासर स्थित राउप्रावि में संविधान दिवस मनाया गया

जैसलमेर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

फतेहगढ़ उपखंड की ग्राम पंचायत पाबनासर स्थित राउप्रावि में संविधान दिवस मनाया गया। प्रधानाध्यापक दीनाराम सुथार ने बताया कि इस अवस पर विद्यालय में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें चित्रकला, सामान्य ज्ञान, प्रस्तावना लेखन, छात्र वर्ग में फुटबॉल मैच तथा छात्रा वर्ग में कबड्डी मैच का आयोजन कर श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले व विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इसके बाद प्रस्तावना की शपथ दिलाई गई। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का सफल आयोजन करवाने के लिए वॉलेंटियर टीचरों तथा अभिभावकों ने सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक मेघाराम ओड, अध्यापक माणकराम पंवार, जसराज पंवार, यश पंवार, उगमराज परिहार, जितेंद्र पंवार व गोविंद पंवार ने प्रतियोगिताएं आयोजित करने, निर्णायक के रुप में तथा प्रश्न पत्र तैयार करने में सहयोग दिया।

खबरें और भी हैं...