बॉलीवुड के लव बड्र्स सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की डेट, वेन्यू और मेहमानों की सूची फाइनल हो चुकी है। दोनों की शादी के कार्यक्रम 5 से 8 फरवरी तक चलेंगे। शादी में दोनों परिवार के करीब 150 मेहमान शरीक होंगे, इसमें कई सेलिब्रिटीज भी शामिल हैं।
सिद्धार्थ और कियारा देश की टॉप 15 वेडिंग डेस्टिनेशन में शामिल जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ में शादी करने जा रहे है। इस हाई प्रोफाइल शादी में करण जौहर से लेकर ईशा अंबानी जैसे मेहमान भी शामिल रहेंगे। होटल के 84 लग्जरी कमरों के अलावा गेस्ट के लिए 70 गाड़ियां बुक की गई हैं, जिसमें मर्सिडीज, जगुआर से लेकर बीएमडबल्यू शामिल हैं।
मुंबई की वेडिंग प्लानर कंपनी कर रही तैयारियां
बताया जा रहा है कि स्टार कपल ने मुंबई की एक बड़ी वेडिंग प्लानर कंपनी को शादी की तैयारी का जिम्मा दिया है। हालांकि अभी तक सिद्धार्थ-कियारा या उनकी पीआर एजेंसी की तरफ से शादी को लेकर कोई अनाउंसमेंट नहीं किया गया है। गुपचुप तरीके से ही होटल बुकिंग से लेकर ट्रांसपोर्टेशन तक की सभी तैयारियों को पूरा किया गया है।
5 से 8 फरवरी तक होटल सूर्यगढ़ बुक
सिद्धार्थ-कियारा की शादी के लिए जैसलमेर का सम रोड स्थित होटल सूर्यगढ़ 5 से 8 फरवरी तक बुक हो चुका है। होटल में अलग-अलग जगह पर हल्दी, मेहंदी, संगीत और फेरों को लेकर सेट आदि बनाने और डिजाइन करने का काम भी शुरू कर दिया गया है।
होटल के हर कोने में लगे सीसीटीवी कैमरे
जैसलमेर के सोनार दुर्ग की तरह बनी ये होटल रेगिस्तान में एक किले सा एहसास करवाती है। होटल में सिक्योरिटी का भी बहुत ख्याल रखा जाता है। होटल के हर कोने में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। गेस्ट की प्राइवेसी का भी ध्यान रखा जाता है।
गेस्ट लिस्ट में करण जौहर से लेकर ईशा अंबानी का नाम
स्टार कपल की शादी में करीब 150 गेस्ट को इनवाइट किया गया है। दोनों के परिवार के अलावा इंस्स्ट्री के कई बड़े नाम इसमें शामिल है। डायरेक्टर करण जौहर,फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी का नाम फिलहाल सामने आया है। कियारा आडवाणी और ईशा अंबानी दोनों स्कूल फ्रेंड्स हैं।
ये भी पढ़ें-
राजस्थान के रेतीले धोरों में कियारा-सिद्धार्थ लेंगे 7 फेरे:जैसलमेर, थार हवेली में रुकेंगे मेहमान, देश के टॉप-15 वेडिंग डेस्टिनेशन में शामिल सूर्यगढ़
कटरीना-विकी और आलिया-रणबीर के बाद बॉलीवुड की एक और स्टार जोड़ी शादी के बंधन में बंधने जा रही है। ये कपल है, फैंस के दिलों पर राज करने वाली क्यूट एंड ब्यूटीफुल कियारा आडवाणी और डैशिंग सिद्धार्थ मल्होत्रा। 4 साल के लंबे रिलेशनशिप के बाद अब दोनों सात फेरे लेने जा रहे हैं।
शादी की खबरें सामने आते ही फैंस दोनों को दूल्हा-दुल्हन के रूप में देखने को बेताब हैं। इस रॉयल वेडिंग का डेस्टिनेशन भी कोई आम नहीं है। दोनों ने इंडिया के टॉप 15 वेडिंग डेस्टिनेशन में शामिल जगह को पसंद किया है। ये जगह मुंबई से हजारों किलोमीटर दूर राजस्थान में है। स्टार कपल जैसलमेर के रेतीले धोरों के बीच सूर्यगढ़ होटल में 6 फरवरी को शादी के बंधन में बंधेगा। (पूरी खबर पढ़ें...)
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.