अतिक्रमण और अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई:पीले पत्थर से भरी 6 गाड़ियां पकड़ी, आस-पास के इलाकों में कब्जा

जैसलमेर6 दिन पहले
जैसलमेर। अवैध खनन में पकड़ी गाड़ियों के साथ टीम।

जैसलमेर शहर के अमरसागर इलाके में अतिक्रमण और अवैध खनन के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है। यूआईटी, खनन विभाग व जिला प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध खनन में लगी 6 गाड़ियां पकड़ी। अमरसागर और मूलसागर इलाके में लंबे समय से अवैध खनन का काम चल रहा था। आस-पास के क्षेत्र में लोगों ने कब्जे कर रखे हैं। जिला प्रशासन ने अभियान चलाकर मंगलवार देर शाम कार्रवाई की। इन अवैध खनन करने वालों पर मामले दर्ज करवा उनसे जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जाएगी।

खनन विभाग के एमई घनश्याम चौहान ने बताया कि पीले पत्थर के अवैध खनन की शिकायत मिलने पर जिला प्रशासन ने एक टीम बनाई। टीम में यूआईटी सचिव राजेंद्र सिंह, खनन विभाग के एमई घनश्याम चौहान, तहसीलदार प्रेमचंद शेरा, जैसलमेर तहसीलदार निरभाराम कोडेचा के नेतृत्व में पुलिस टीम उपलब्ध हुई। मंगलवार देर शाम पुलिस टीम के प्रशासन की पूरी टीम अमरसागर इलाके में पहुंची। मौके पर अवैध खनन का काम जारी था। इस पर टीम ने कार्रवाई करते हुए खनन इलाके से 1 हिटाची, 2 ट्रैक्टर व 3 ट्रक जब्त किए। सभी गाड़ियां कोतवाली पुलिस को सौंप दी। उन्होंने बताया कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया जाएगा और उनसे जुर्माना भी वसूला जाएगा।

गौरतलब है कि जैसलमेर में इन दिनों अवैध खनन करने वाला गिरोह पूरी तरह से सक्रिय है। विभागों की उदासीनता के कारण ऐसे लोगों के हौसले बुलंद है। लेकिन अब यूआईटी व खनन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण तथा अवैध खनन पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए अभियान का आगाज कर दिया गया है।