मुख्यमंत्री बाल गोपाल एवं निशुल्क यूनिफार्म वितरण योजना का भणियाणा ब्लॉक स्तर पर मंगलवार को भव्य शुभारंभ किया गया। उपखंड मुख्यालय पर स्थित राउमावि भणियाणा के विद्यालय परिसर में मंगलवार को मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना व मुख्यमंत्री निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना का शुभारंभ पंचायत समिति भणियाणा के प्रधान दोली गोदारा, पीसीसी सदस्य रणवीरसिंह गोदारा, उपखंड अधिकारी भणियाणा ओमप्रकाश, सीबीईओ जसाराम चौधरी के द्वारा विद्यालय के विद्यार्थियों को दूध पिलाकर व निशुल्क यूनिफार्म वितरण कर किया गया। उपखंड स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान दौली गोदारा एवं विशिष्ट अतिथि उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश, पीसीसी सदस्य रणवीरसिंह गोदारा ने सरकार की उपरोक्त दोनों जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से सभी विद्यार्थियों को जानकारी दी। वहीं उपस्थित विद्यार्थियों और अभिभावक व बालक बालिकाओं को सरकारी विद्यालयों से जोड़कर इसका फायदा उठाने का आग्रह किया। उपखंड अधिकारी ने बताया कि सरकार की उपरोक्त दोनों योजनाओं से सरकारी विद्यालयों में नामांकन और ठहराव में वृद्धि होगी । रणवीरसिंह गोदारा ने कहा यह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सोच का परिणाम है जो हर तबके का ध्यान रखते हुए यह योजना आने वाले समय में विद्यार्थियों के लिए मील का पत्थर साबित होगी। इस दौरान ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावक, जनप्रतिनिधि, उपखंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। पीसीसी सदस्य रणवीरसिंह गोदारा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जसाराम चौधरी, सरपंच राजेंद्र जाखड़ ने कार्यक्रम में आए हुए सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उन्होंने 3 दिसंबर को पेरेंट्स टीचर मीटिंग में अधिकाधिक उपस्थिति दर्ज करवाने का आह्वान किया। प्रधानाचार्य मोहनलाल पालीवाल, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी भंवराराम सारण, मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. हुकमाराम, जलदाय विभाग के एईएन भूराराम, वरिष्ठ व्याख्याता खीवसिंह गोदारा, मुकेश कुमार, भौतिक शास्त्री मनीष चावड़ा, लेखाधिकारी राणाराम, जसाराम, आरपी संतोष कुमार पालीवाल, चंद्रवीरसिंह उज्जवल, सुरेश कुमार, प्रभुदान, एडवोकेट रावल गोदारा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन भंवरसिंह सियाग व प्रभुदान ने किया। सांकड़ा स्थानीय भैंसड़ा गांव में मंगलवार को राज्य सरकार की मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना का शुभारंभ समारोह सरपंच श्रीमती सुगन कंवर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गई। जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में उपसरपंच रेवंतसिंह एवं अध्यक्षता एसडीएमसी खमाराम द्वारा की गई।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.