कृषि विभाग द्वारा ग्राम पंचायत सांकड़ा में किसानों के साथ एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कृषि पर्यवेक्षक डूंगरराम ने किसानों को फसलों में लगने वाले कीटों व रोगों के उपचार के बारे में किसानों को सुझाव दिए। आत्मा योजना के तहत मिलने वाले प्रगतिशील कृषक पुरस्कार योजना व किसानों को कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं जैसे तारबंदी, खेत-तलाई, इरिगेशन पाइपलाइन आदि के बारे में जानकारी दी। सहायक कृषि अधिकारी रोहित कुमार ने किसानों को कृषि यंत्रों में मिलने वाले अनुदान के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में सांकड़ा पटवारी बीरबलराम, कृषि पर्यवेक्षक ओला सुरेश कुमार यादव, जालोड़ा पोकरणा के कृषि पर्यवेक्षक सुरेश कुमार, किसान चनणाराम, टाऊराम, खीमाराम, जाकिर खां, जोगराजसिंह आदि सांकड़ा क्षेत्र के किसान उपस्थित थे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.