जैसलमेर से लगती भारत-पाकिस्तान सीमा के पास घूमते एक युवक को बीएसएफ के जवानों ने पकड़ा है। बीएसएफ की 166 बटालियन के जवानों ने उसे तनोट और बबलियान वाला सीमा चौकी के बीच घूमते पकड़ा। BSF जवानों ने उससे कड़ाई से पूछताछ की। पूछताछ में युवक मानसिक रोगी नजर आ रहा है। बीएसएफ़ ने प्रकाश को रामगढ़ थाना पुलिस के सुपुर्द किया। अब रामगढ़ पुलिस उसे संयुक्त जांच कमेटी (जेआईसी) के हवाले करेगी जहां सभी खुफिया और सुरक्षा एजेंसियां युवक के सरहदी इलाके में आने के कारण पूछेगी।
BSF की ओर से पकड़ा गया युवक बिहार का रहने वाला है और खुद का नाम प्रकाश बता रहा है। मंगलवार देर शाम युवक को तनोट और बबिलयानवाला सीमा चौकी के बीच घूमते देखा। जवानों ने युवक को पूछा तो वह पागलों जैसी हरकत करने लगा। युवक के संदिग्ध लगने पर BSF ने उससे कड़ाई से पूछताछ की।
पूछताछ में युवक अपना नाम प्रकाश और बिहार का रहने वाला ही बता पा रहा है। बीएसएफ़ ने आगे कार्रवाई करते हुए उसे रामगढ़ थाने को सौंपा। रामगढ़ पुलिस युवक को संयुक्त जांच कमेटी को सौंपेगी जहां जिले में काम कर रही सभी खुफिया और सुरक्षा एजेंसी प्रकाश से पूछताछ करेगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.