अनाज और सामान से भरी दुकान जलकर राख:सम गांव की एक दुकान में लाखों का नुकसान, 4 घंटे की मशक्कत से बुझी आग

जैसलमेर7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
जैसलमेर। मौके पर आग बुझाते सिविल डिफेंस की टीम और ग्रामीण। - Dainik Bhaskar
जैसलमेर। मौके पर आग बुझाते सिविल डिफेंस की टीम और ग्रामीण।

जैसलमेर के सम गांव में एक दुकान में आग लग जाने से उसमे रखा अनाज और बहुत सारा सामान जलकर राख हो गया। दुकान के साथ साथ पीछे बने गोदाम में रखा माल भी जलकर राख हो गया। जैसलमेर से सम गांव पहुंची सिविल डिफेंस की फायर ब्रिगेड ने 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक दुकान और गोदाम में रखा लाखों का अनाज और सामान जलकर राख हो गया। इसके साथ ही गोदाम जिस मकान में है उसका टीवी, एसी व दरवाजे फर्नीचर आदि भी जल गए। आग शॉर्ट सर्किट से लगी।

आग बुझाती सिविल डिफेंस की दमकल और सम थाना पुलिस की टीम।
आग बुझाती सिविल डिफेंस की दमकल और सम थाना पुलिस की टीम।

सुबह 5 बजे लगी शॉर्ट सर्किट से आग

सम थाना प्रभारी घेवर राम ने बताया कि सम गांव में स्थित फौजी खान की अनाज की दुकान व उसके पीछे ही उसके गोदाम में अनाज के साथ साथ रुई और घरेलू समान का होलसेल का सामान रखा है। मंगलवार सुबह 5 बजे दुकान में आग लग गई। ग्रामीणों ने बीदा गांव में फौजी खान को फोन करके आग की जानकारी दी। ग्रामीणों ने आग बुझाने के प्रयास तेज किए तब तक दुकान मालिक भी आ गया। दुकान व गोदाम में रुई ज्यादा होने से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। घटना की जानकारी मिलने पर सम थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा सिविल डिफेंस की फायर ब्रिगेड को आग की सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों की मदद से करीब 4 घंटे में आग को बुझाया जा सका। थाना प्रभारी घेवर राम ने बताया कि दुकान और गोदाम में रखा 50 क्विंटल ग्वार, 25 क्विंटल चना, 25 क्विंटल जीरा, 50 क्विंटल कपास, 5 क्विंटल ईसब जलकर खाक हो गए।

गोदाम का फर्नीचर और एसी टीवी भी जले

सम थाना प्रभारी घेवर राम ने बताया कि दुकान के पास ही गोदाम में फर्नीचर, टीवी और एसी आदि थे वो भी आग की चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। आग से दुकान मालिक का लाखों का नुकसान हो गया। सिविल डिफेंस की फायर ब्रिगेड ने जैसलमेर से आकर कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया। आग बुझाने में फायर मेन जितेंद्र सिंह, राजेन्द्र सिंह, मूल चंद, ड्राइवर भीम सिंह आदि मौजूद रहे।