कस्बे के राउमावि में सोमवार कक्षा 1 से 5वीं तक पढ़ाने वाले शिक्षकों का छह दिवसीय गैर आवासीय बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान पर आधारित प्रशिक्षण शिविर का आगाज मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भीखाराम प्रजापत के सानिध्य में हुआ। शिविर प्रभारी बिंजाराम प्रजापत ने बताया कि प्रशिक्षण का प्रारंभ परिचय व प्री टेस्ट के साथ हुआ। द्वितीय सत्र में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रजापत ने वर्तमान में संचालित प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के तहत हाउसहोल्ड सर्वे व शिक्षा के बढ़ते कदम कार्यक्रम के बारे में शिक्षकों को जानकारी दी।
प्रजापत ने बताया कि सभी शिक्षक इस प्रशिक्षण से प्राप्त नवाचारों को विद्यार्थियों तक पहुंचाएं व निपुण भारत मिशन को सफल बनाने में अपना योगदान देवें। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बुधाराम चौधरी ने बताया कि प्रशिक्षण के प्रथम चरण में 171 शिक्षक भाग लेने जा रहे हैं, जो 6 दिन तक आरपी बीजाराम गुगरवाल, जीताराम मकवाना, मोहनसिंह सांखला, कमल किशोर चैहान, ओमप्रकाश विश्नोई, सुखराम विश्नोई, रूपाराम, बनवारीलाल कस्वा से प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। भबूताराम चौधरी, इस्माइल खान, हरचंदराम जयपाल, चेतनराम पंवार शिविर में व्यवस्थापक की भूमिका में रहेंगे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.