क्षेत्र के मदासर गांव स्थित मातेश्वरी तनोटराय के प्राचीन मंदिर के जीर्णोद्धार, मूर्ति अनावरण, हवन एवं प्रसादी कार्यक्रम को लेकर धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया। इस दौरान मदासर गांव सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की भारी भीड़ लगी रही। कार्यक्रम में पहुंचे महंत प्रतापपुरी महाराज का ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत सम्मान किया गया। महंत ने मंदिर परिसर में विधि विधान से पूजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख समृद्धि की कामना की। आयोजित धार्मिक सभा को संबोधित करते हुए महंत ने कहा की राजस्थान की धरती पर अनेक देवी देवताओं का जन्म हुआ। जिन्होंने समय-समय पर समाज को सही दिशा दी और लोक कल्याण के लिए कार्य किया। आयोजित यज्ञ में श्रद्धालुओं ने यज्ञ में आहुतियां देकर क्षेत्र में खुशहाली की कामना की। प्रसादी कार्यक्रम में लोगों ने पंगत में बैठकर प्रसादी ग्रहण की। इस दौरान सरपंच मालाराम विश्नोई, जिला परिषद सदस्य उत्तमसिंह, सरपंच संघ अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह, नोख सरपंच प्रतिनिधि अजय छंगाणी, पूर्व उपप्रधान भंवरलाल, जिला उपाध्यक्ष पुष्पा विश्नोई, मंडल अध्यक्ष तुलछसिंह देवड़ा, भणियाणा मंडल अध्यक्ष महेश कड़वासरा, मंडल महामंत्री हीरालाल सुथार, जेठाराम देवासी, राणाराम, मूलाराम, सेवानिवृत्त अध्यापक जेठाराम, भागीरथराम फौजी, जीवणराम सारण, किसनाराम फौजी, तनसुख सेठ, लालूराम लाखाणी, बींजाराम मांझू, उप सरपंच मांगीलाल, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष पप्पुराम, जीएसएसएस अध्यक्ष देवकिशन, डेयरी अध्यक्ष विकास विश्नोई, मांगूसिंह तंवर, स्वरुपसिंह ताड़ाना, शिशपाल लाखाणी, हीरपुरी पुजारी, महेश माली उपस्थित रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.